21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया : पितृपक्ष मेला शुरू, 28 सितंबर तक चलने वाले इस मेले में आठ लाख तीर्थयात्रियों के आने की संभावना

गया : बिहार के गया जिले में गुरुवार को शुरू हुए विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेले में करीब आठ लाख तीर्थयात्रियों के आने की संभावना है. यह मेला आगामी आगामी 28 सितंबर तक चलेगा. गया शहर स्थित विष्णु पद मंदिर परिसर में गुरुवार की शाम पितृपक्ष मेला का उद्घाटन करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने […]

गया : बिहार के गया जिले में गुरुवार को शुरू हुए विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेले में करीब आठ लाख तीर्थयात्रियों के आने की संभावना है. यह मेला आगामी आगामी 28 सितंबर तक चलेगा. गया शहर स्थित विष्णु पद मंदिर परिसर में गुरुवार की शाम पितृपक्ष मेला का उद्घाटन करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि दुनिया में रहने वाले हिंदू, जैन एवं बौद्ध धर्मावलंबियों के लिए मगध की धरती पूजनीय एवं धार्मिकता से परिपूर्ण है.

उपमुख्यमंत्री ने कहाकि हिंदू गया में, बौद्ध धर्म के लोग बोधगया में और जैन धर्मावलंबियों के लिए पावापुरी में मोक्ष एवं शांति प्राप्त करने के लिए कम से कम एक बार अवश्य आना चाहते है. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री के अलावा शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन प्रसाद वर्मा, कृषि मंत्री प्रेम कुमार, कला एवं युवा संस्कृति मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि, भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल सहित कई सांसद, विधायक, एमएलसी सहित वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी, समाजसेवी एवं गणमान्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें