13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पितृपक्ष मेला महासंगम का आज उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी करेंगे उद्घाटन

कंचन, गया : पितृमुक्ति माेक्षधाम गयाजी में भाद्रपद शुक्ल पक्ष की अनंत चतुर्दशी से शुरू हाेकर आश्विन कृष्ण पक्ष अमावस्या तक चलनेवाले पितृपक्ष मेला महासंगम का उद्घाटन गुरुवार काे हाेगा. शाम चार बजे विष्णुपद मंदिर कैंपस के बाहर सभास्थल में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार माेदी मेला का विधिवत उद्घाटन करेंगे. इस माैके पर कई मंत्री, विधायक, […]

कंचन, गया : पितृमुक्ति माेक्षधाम गयाजी में भाद्रपद शुक्ल पक्ष की अनंत चतुर्दशी से शुरू हाेकर आश्विन कृष्ण पक्ष अमावस्या तक चलनेवाले पितृपक्ष मेला महासंगम का उद्घाटन गुरुवार काे हाेगा. शाम चार बजे विष्णुपद मंदिर कैंपस के बाहर सभास्थल में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार माेदी मेला का विधिवत उद्घाटन करेंगे. इस माैके पर कई मंत्री, विधायक, विधान पार्षद माैजूद रहेंगे. 17 दिवसीय इस मेले के लिए प्रशासनिक स्तर से कई कामकाज कराये गये हैं.

बुधवार की देर रात तक बाकी काम पूरा करने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिख रहा है. आधी रात तक पिंडदानियाें की सेवा के लिए गयाजी पूरी तरह सज-धज कर तैयार हाे गया.
इस बीच 17 दिवसीय श्राद्ध कार्य के लिए गयाजी आनेवाले तीर्थयात्री गयाजी पहुंचने लगे हैं. पटना के रास्ते आनेवाले तीर्थयात्री पहला पिंडदान व तर्पण पुन:पुना नदी में, जबकि दिल्ली की आेर से आने वाले तीर्थयात्री अनुग्रह नारायण राेड स्टेशन के समीप पुन:पुना नदी में पिंडदान व तर्पण कर गुरुवार की देर रात तक गयाजी पहुंचेंगे.
जाे लाेग पुन:पुना नदी में नहीं कर सीधा गयाजी आयेंगे, उनके लिए यहां गाेदावरी सराेवर में पिंडदान, तर्पण का विधान है. पितृ श्राद्ध के निमित्त गयाजी आनेवाले तीर्थयात्रियाें की सेवा के लिए उनके आवासन, ट्रैफिक व्यवस्था, 17 सिटी बस सेवा व 13 से वाेल्वाे बस सेवा शुरू की जा रही है, जाे गया-बाेधगया, गया-दिल्ली, गया-रांची, गया-राजगीर आदि जगहाें के लिए खुलेंगी.
सुरक्षा के इंतजाम, पिंडवेदी व तर्पण स्थलाें पर पीने के पानी, स्नानागार, शाैचालय आदि की व्यवस्था के साथ स्वास्थ्य शिविर भी लगाये गये हैं. पूरा मेला क्षेत्र दुधिया राेशनी में नहाये, इसके लिए 15,600 एएएसएल कंपनी की एलइडी लाइटें, 110 जगहाें पर हाइमास्ट लाइट की व्यवस्था है. इसके अलावा गया रेलवे स्टेशन से प्रीपेड अॉटाे, रिक्शा सेवा शुरू की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें