36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परेशान करेंगे, तो नहीं मिलेगी भागने की जगह

गया : सरकार के स्तर पर पुलिस का जनता से बेहतर जुड़ाव व व्यवहार फ्रेंडली बनाने के लिए काम किये जा रहे हैं. लेकिन, पुलिस अधिकारी जैसे अपने व्यवहार में सुधार नहीं लाने की प्रस्तुति देने में व्यस्त हैं. मुख्यालय के आदेश पर जांच के घेरे में आये पुलिस अधिकारी को पोस्टिंग नहीं दिये जाने […]

गया : सरकार के स्तर पर पुलिस का जनता से बेहतर जुड़ाव व व्यवहार फ्रेंडली बनाने के लिए काम किये जा रहे हैं. लेकिन, पुलिस अधिकारी जैसे अपने व्यवहार में सुधार नहीं लाने की प्रस्तुति देने में व्यस्त हैं. मुख्यालय के आदेश पर जांच के घेरे में आये पुलिस अधिकारी को पोस्टिंग नहीं दिये जाने के आदेश पर कई जगहों पर कार्रवाई की गयी. उसके बाद भी पुलिस अधिकारी के हर दिन नये कारनामे उजागर हो ही रहे हैं. टिकारी अनुमंडल के अलीपुर थानाध्यक्ष व एक ट्रैक्टर मालिक के बीच हुई फोन पर बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है. चर्चा है कि बालू ढोने वाले ट्रैक्टर बिना थाने की मंजूरी के काम नहीं करते हैं.

अलीपुर थानाध्यक्ष भी वायरल ऑडियो के बातचीत में ट्रैक्टर मालिक को साफ कहते हैं कि थाना आकर नहीं मिलने पर ट्रैक्टर पर केस कर देंगे. उसे भी इस तरह परेशान करेंगे कि भागने की जगह नहीं मिलेगी. ऐसे वायरल ऑडियो पर एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि ऑडियो में आवाज अलीपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार व एक अन्य का है. इसकी जांच के लिए टिकारी डीएसपी नागेंद्र कुमार सिंह को आदेश दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जायेगी.
अलीपुर थानाध्यक्ष व ट्रैक्टर मालिक के बीच बातचीत के वायरल ऑडियो का अंश
अलीपुर थानाध्यक्ष- हेलो
ट्रैक्टर मालिक रंजन- हां के
थानाध्यक्ष- थाना प्रभारी अलीपुर बोल रहे हैं
रंजन- बोलिए
थानाध्यक्ष- रंजन जी
रंजन- हां सर
थानाध्यक्ष- रामतबक्या जी के बेटा बोल रहे हैं रंजन
रंजन- हां सर
थानाध्यक्ष- थाना पर आइएगा
रंजन- हां सर
थानाध्यक्ष- कब आइएगा
रंजन- जब बुलाइएगा तब आ जायेंगे
थानाध्यक्ष- आइए अभी पहुंचये
रंजन- अच्छा ठीक है, काउची काम था सर
थानाध्यक्ष- कमा बताये आपको नहीं पता है कौन काम है
रंजन- क्या सर
थानाध्यक्ष- आपको पता नहीं है कौन काम है
रंजन- बताइएगा सर तब ना
थानाध्यक्ष- अरे मरदे तहिने, चोर को पता नहीं रहता है क्या चोरी कर रहा है
रंजन- बताइएगा तब न सर, क्या चोरी कर रहे हैं
थानाध्यक्ष- नहीं जानकारी है तोरा
रंजन- न सर जानकारी तो न है
थानाध्यक्ष- तोरा सब जानकारी है
रंजन- न सर नहीं जानकारी है
थानाध्यक्ष- सुनले बाबू एगो बात हम बता देते हैं इज्जत के साथ रह, इज्जत मिलेगा
रंजन- हां सर बोलिए
थानाध्यक्ष- नहीं तो चाहोगे हम बेईज्जत कर, तो बढ़ियां से करेंगे
रंजन- न सर क्या कर रहे हैं सर
थानाध्यक्ष- ए सुन
रंजन- हां सर
थानाध्यक्ष- न तो चाहोगे कि भागने का दौर मिले, तो नहीं मिलेगा भागने का जगह
रंजन- हां
थानाध्यक्ष- नोनी जो निकलते हो ना नोनी,
रंजन- हां सर
थानाध्यक्ष- तो नोनी नहीं निकल पाओगे समझ गये बात
रंजन- जी
थानाध्यक्ष- समझ गये बात
रंजन- जी
थानाध्यक्ष- अौर थाना पर आ जाना
रंजन- अच्छा ठीक है आयेंगे सर
थानाध्यक्ष- नहीं आओगे, तो फोटो पर केस कर देंगे
रंजन- अच्छा सर
थानाध्यक्ष- ट्रैक्टर नंबर पर केस कर देेंगे
रंजन- ठीक है सर
थानाध्यक्ष- हिंदी में बोल रहे हैं तोरा
रंजन- कर दीजिएगा सर आ रहे हैं सर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें