कोंच (गया) : एसएसबी 29 बटालियन, औरंगाबाद के उपहारा थाना और गया के कोंच थाना द्वारा संयुक्त रूप से बनायी गयी टीम ने सोमवार को उपहारा थाना क्षेत्र के शंकरडीह में कोंच थाने के कांड संख्या 3/18 में वांछित नक्सली को धर दबोचा.
Advertisement
कोंच के देवरा बाजार में विस्फोट करनेवाला नक्सली गिरफ्तार
कोंच (गया) : एसएसबी 29 बटालियन, औरंगाबाद के उपहारा थाना और गया के कोंच थाना द्वारा संयुक्त रूप से बनायी गयी टीम ने सोमवार को उपहारा थाना क्षेत्र के शंकरडीह में कोंच थाने के कांड संख्या 3/18 में वांछित नक्सली को धर दबोचा. प्राप्त जानकारी के अनुसार, एसएसबी, स्थानीय थाना और कोंच की पुलिस ने […]
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एसएसबी, स्थानीय थाना और कोंच की पुलिस ने उपहारा थाने के शंकरडीह में वांछित नक्सली विदेशी शर्मा के छिपे होने की खबर पर एक टीम बना कर गांव की घेराबंदी कर दी. इसके बाद गांव में छापेमारी अभियान चलाया गया, जिसमें पुलिस को विदेशी शर्मा को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई.
एसएसबी के कंपनी कमांडर सुमन सौरभ ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली विदेशी शर्मा ने जनवरी 2018 में कोंच के देवरा बाजार के समीप विस्फोट किया था, जिससे आस-पास के गांवों में दहशत व्याप्त हो गया था. उसी मामले में कंपनी कमांडेंट राजेश कुमार सिंह द्वारा एसएसबी बटालियन को सूचना प्राप्त हुई थी.
इसके बाद यह कार्रवाई की गयी और विदेशी शर्मा को गिरफ्तार किया गया. वहीं, इस संबंध में थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि उपहारा थाना और एसएसबी के सहयोग से विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और 17 सीसीए के वांछित नक्सली विदेशी शर्मा को गिरफ्तार किया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement