गया : थाने से लेकर एसएसपी तक के पास बेटे को तलाशने की गुहार लगाने गया. हर जगह सिर्फ यही कहा जाता है कि उनका बेटा सुरक्षित है. लेकिन, कोई यह नहीं बताता कि उनका बेटा सुरक्षित है, तो कहां है.
Advertisement
अधिकारी कहते हैं-बेटा सुरक्षित है पर कोई नहीं बताता, वह है कहां
गया : थाने से लेकर एसएसपी तक के पास बेटे को तलाशने की गुहार लगाने गया. हर जगह सिर्फ यही कहा जाता है कि उनका बेटा सुरक्षित है. लेकिन, कोई यह नहीं बताता कि उनका बेटा सुरक्षित है, तो कहां है. उक्त बातें बुनियादगंज थाना क्षेत्र के पेहानी मुहल्ले के रहनेवाले अजय साव ने कही. […]
उक्त बातें बुनियादगंज थाना क्षेत्र के पेहानी मुहल्ले के रहनेवाले अजय साव ने कही. उन्होंने बताया कि उनका 22 वर्षीय बेटा राजकुमार 13 अप्रैल से गायब है. इस संबंध में बुनियादगंज थाने में कांड संख्या 59/19 के तहत केस दर्ज कराया गया है. पर पुलिस अब तक बेटे को तलाशने में नाकामयाब रही है.
इतना ही नहीं जिस व्यक्ति को बेटे के गायब होने के दिन कई बार कॉल आया, उससे भी पूछताछ करना उचित नहीं समझा गया है. थानाध्यक्ष, वजीरगंज डीएसपी व एसएसपी के पास जाने के बाद सिर्फ यही कहा जाता है कि उनका बेटा सही सलामत है. वह कहां है, इसकी जानकारी किसी के पास से नहीं मिल रही है.
कुछ लोगों ने कहा, उसने दूसरी शादी कर ली है, तब भी एक बार बेटे को जिंदा देख लेता, तो इससे संतुष्टि हो जाती. उन्होंने बताया कि गायब हुए बेटे का एक तीन वर्ष का बेटा सौरभ कुमार है. वह हर दिन सवाल करता है कि उसके पापा कब वापस आयेंगे. बच्चे को जवाब देना किसी के लिए संभव नहीं हो पाता है. उन्होंने कहा कि वह हर दिन रेहड़ी पर सब्जी व फल बेच कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं. उनका बेटा भी यही काम करता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement