खिजरसराय : बाजार में टेंपो के प्रवेश और नाजायज वसूली पर रोक को लेकर खिजरसराय थाना परिसर में हुई बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गयी. इसमें आक्रोशित महिलाओं ने थाने के गेट पर हंगामा किया. रविवार को बाजार के व्यवसायी, टेंपो संघ और प्रशासन की एक बैठक समन्वय के लिए बुलायी गयी थी.
Advertisement
स्टैंड के विवाद में थाने में महिलाओं ने किया हंगामा
खिजरसराय : बाजार में टेंपो के प्रवेश और नाजायज वसूली पर रोक को लेकर खिजरसराय थाना परिसर में हुई बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गयी. इसमें आक्रोशित महिलाओं ने थाने के गेट पर हंगामा किया. रविवार को बाजार के व्यवसायी, टेंपो संघ और प्रशासन की एक बैठक समन्वय के लिए बुलायी गयी थी. इसमें आये […]
इसमें आये व्यवसायियों का कहना था कि बाजार में तालाब परिसर की भूमि पर ऑटो स्टैंड बनाया जाये. बैठक में शामिल जद यू प्रखंड अध्यक्ष चंद्रमणि प्रसाद और दलित नेता श्रीराम पासवान ने कहा कि प्रशासन द्वारा जो स्टैंड निर्धारित किया गया है, वह जगह ठीक नहीं है.
डीएसपी रमेश कुमार दूबे ने कहा कि टेंपो नये स्टैंड पर ही लगेगा. इसपर चंद्रमणि प्रसाद का समर्थन करते हुए टेंपो संघ के लोग हंगामा करने लगे. टेंपो चालकों के साथ आयी महिलाएं भी इस लड़ाई में कूद पड़ीं और प्रशासन को भला बुरा कहते हुए नारेबाजी की.
इस बैठक में डीएसपी रमेश कुमार दूबे ने कहा कि बाजार में नो एंट्री खोल दिया गया है, लेकिन टेंपो प्रशासन द्वारा तय किये स्टैंड में लगेगा. इस रुख के बाद तालाब परिसर में एक बैठक हुई, जिसमें इस मामले में पटना जाकर वरीय पदाधिकारी से मिल कर समस्या से अवगत कराने का निर्णय लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement