बोधगया : बोधगया में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के मद्देनजर बनाये जा रहे लिंक व बाइपास सड़कों का डीएम अभिषेक सिंह ने गुरुवार को जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले गया-डोभी रोड से टेकुना फॉर्म के सामने निकलनेवाली सड़क जो बीच से तेरगर मोनास्टरी होते हुए सुजाता बाइपास रोड में मिलती है, उसका निरीक्षण किया.
Advertisement
लिंक सड़कों की स्थिति का डीएम ने लिया जायजा
बोधगया : बोधगया में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के मद्देनजर बनाये जा रहे लिंक व बाइपास सड़कों का डीएम अभिषेक सिंह ने गुरुवार को जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले गया-डोभी रोड से टेकुना फॉर्म के सामने निकलनेवाली सड़क जो बीच से तेरगर मोनास्टरी होते हुए सुजाता बाइपास रोड में मिलती है, उसका […]
इस सड़क के निर्माण में कुछ दूरी तक रैयती जमीन व कब्जा के मामले को डीएम ने समझा और उसके निबटारे का निर्देश बोधगया सीओ शिव शंकर राय को दिया. इसके बाद डीएम का काफिला सुजाता बाइपास रोड से बनाये गये लिंक रोड जो मिया बिगहा होते हुए एेंबेसी होटल के पास मिलता है का जायजा लिया.
इस नवनिर्मित पीसीसी सड़क के किनारों पर अतिक्रमण को हटाने का निर्देश बोधगया सीओ व नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को दिया. मुख्य रूप से लिंक रोड व बनाये जा रहे बाइपास सड़कों की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे डीएम ने इसके बाद बोधगया से कटोरवा व बोधगया से मोचारिम को जानेवाली नवनिर्मित सड़क का निरीक्षण किया.
इसमें बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि जिन जगहों पर पुलिया बनायी गयी है वहां सड़कों को थोड़ी और चौड़ी कर दी जाये. कटोरवा से श्रीपुर को जानेवाली सड़क का भी डीएम ने जायजा लिया व काम में तेजी लाने को कहा.
बोधगया : बोधगया में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के मद्देनजर बनाये जा रहे लिंक व बाइपास सड़कों का डीएम अभिषेक सिंह ने गुरुवार को जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले गया-डोभी रोड से टेकुना फॉर्म के सामने निकलनेवाली सड़क जो बीच से तेरगर मोनास्टरी होते हुए सुजाता बाइपास रोड में मिलती है, उसका निरीक्षण किया. इस सड़क के निर्माण में कुछ दूरी तक रैयती जमीन व कब्जा के मामले को डीएम ने समझा और उसके निबटारे का निर्देश बोधगया सीओ शिव शंकर राय को दिया.
इसके बाद डीएम का काफिला सुजाता बाइपास रोड से बनाये गये लिंक रोड जो मिया बिगहा होते हुए एेंबेसी होटल के पास मिलता है का जायजा लिया. इस नवनिर्मित पीसीसी सड़क के किनारों पर अतिक्रमण को हटाने का निर्देश बोधगया सीओ व नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को दिया.
मुख्य रूप से लिंक रोड व बनाये जा रहे बाइपास सड़कों की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे डीएम ने इसके बाद बोधगया से कटोरवा व बोधगया से मोचारिम को जानेवाली नवनिर्मित सड़क का निरीक्षण किया. इसमें बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि जिन जगहों पर पुलिया बनायी गयी है वहां सड़कों को थोड़ी और चौड़ी कर दी जाये. कटोरवा से श्रीपुर को जानेवाली सड़क का भी डीएम ने जायजा लिया व काम में तेजी लाने को कहा.
मंदिर क्षेत्र में बड़ी गाड़ियों के आने की नौबत नहीं
महाबोधि मंदिर क्षेत्र में बड़ी गाड़ियों की इंट्री की नौबत नहीं आये, इसके लिए डीएम अभिषेक सिंह ने मोचारिम के भोजवर बगीचा से नदी किनारे सुजाता पुल तक सड़क निर्माण की योजना को साकार करने की पहल शुरू कर दी है. इसके लिए डीएम ने बोधगया सीओ, बीडीओ विनोद कुमार व आरसीडी और पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता को प्रक्रिया पूरी कर रिपोर्ट सौंपने को कहा, ताकि गोदाम रोड में जाम की समस्या नहीं होने पाये व महाबोधि मंदिर की सुरक्षा भी बढ़ाई जा सके.
इससे पहले डीएम ने मोचारिम गांव स्थित मुचलिंद सरोवर की जारी घेराबंदी व अन्य कार्यों का निरीक्षण किया. बोधगया में सड़कों की स्थिति का जायजा व निर्देश के बाद डीएम गया-बोधगया रिवर साइड रोड में खिरियावां के पास पहुंचे. यहां फल्गु नदी पर पुल का निर्माण किया जाना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement