गया : रेलवे सुरक्षा बल ने ट्रेनों व जंक्शन पर अवैध कारोबारियों के खिलाफ सोमवार को ऑपरेशन थ्रस्ट चला कर गैर अनुबंधित कंपनियों की 2901 पानी की बोतलें जब्त कीं. इस मामले में आरपीएफ ने कुल 12 कारोबारियों को गिरफ्तार भी किया है. आरपीएफ निरीक्षक एएस सिद्दीकी ने बताया कि यात्रियों की लगातार शिकायत मिलने के बाद यह कार्रवाई की गयी है.
Advertisement
जंक्शन पर पानी का खेल, स्टॉलों पर छापा
गया : रेलवे सुरक्षा बल ने ट्रेनों व जंक्शन पर अवैध कारोबारियों के खिलाफ सोमवार को ऑपरेशन थ्रस्ट चला कर गैर अनुबंधित कंपनियों की 2901 पानी की बोतलें जब्त कीं. इस मामले में आरपीएफ ने कुल 12 कारोबारियों को गिरफ्तार भी किया है. आरपीएफ निरीक्षक एएस सिद्दीकी ने बताया कि यात्रियों की लगातार शिकायत मिलने […]
उन्होंने बताया कि गया जंक्शन के विभिन्न प्लेटफॉर्मों पर स्थित फूड स्टालों पर रेल नीर पानी बेचने का अनुबंध रेलवे द्वारा रहता है. उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान रेलवे स्टेशन के 10 स्टॉल से रेल नीर की जगह दूसरी कंपनियों के बोतल बंद पानी रहने पर उसे जब्त किया गया.
उन्होंने बताया कि 12398 डाउन नयी दिल्ली-गया महाबोधि व 12988 डाउन अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस के पैंट्री कार मैनेजर को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि अजमेर सियालदह एक्सप्रेस के पैंट्रीकार से 227 सीलबंद ऑक्सी मोर व अन्य ब्रांड की पानी की बोतलें जब्त की गयी.
साथ ही इस मामले में इस ट्रेन के पैंट्री कार के मैनेजर राजस्थान के करौली जिले के टोडाभीम थाना क्षेत्र के कंजौली निवासी दिनेश सिंह को गिरफ्तार किया गया. वहीं, महाबोधि एक्सप्रेस के पैंट्री कार से बक्सर जिले के गरहता निवासी अजीत कुमार के पास से को रेल नीर की जगह अन्य कंपनियों के एक सौ बोतल पानी की बोतलें जब्त की गयीं.
इसके अलावा फूड स्टॉलों के 10 कर्मचारियों को भी गिरफ्तार किया गया. गैर अनुबंधित बोतलबंद पानी बेचने के आरोप में गिरफ्तार स्टॉल कर्मियों में मुजफ्फरपुर के कुढ़नी थाना क्षेत्र के चढुआ निवासी सोनू कुमार, कोतवाली थाना क्षेत्र के तेलबिगहा मुहल्ले के संटी कुमार, पहसी बगला स्थान के राहुल कुमार, गोलबगीचा के भूपेंद्र प्रसाद, डेल्हा के मुन्ना कुमार, सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के गेवाल बिगहा निवासी पिंटू कुमार, बेलागंज थाना क्षेत्र के अरविंद कुमार सिन्हा, आैरंगाबाद के पौथू थाना क्षेत्र के सैदपुर निवासी रितेश कुमार, भागलपुर के अमन कुमार, भोजपुर के बिहिया थाना क्षेत्र के राजाबाजार निवासी मनोरंजन कुमार शामिल हैं. उन्होंने बताया कि इन अभियुक्तों के खिलाफ रेलवे एक्ट व भादवि की धारा के तहत कार्रवाई करते हुए सभी को रेल न्यायालय को सुपुर्द किया गया.
कार्रवाई के विरोध में की हड़ताल
इधर, आरपीएफ द्वारा की गयी इस कार्रवाई के विरोध में फूड स्टॉल के संचालक अपनी दुकानें बंद कर हड़ताल पर चले गये हैं. अचानक दुकानदारों के हड़ताल पर जाने के से यात्रियों को पानी सहित अन्य सामान की खरीदारी में परेशानी हो रही है.
इस बारे में पूछने पर मुख्य वाणिज्य पर्यवेक्षक रंजीत कुमार ने बताया कि बोतलबंद पानी रेल नीर के शॉर्टेज होने पर स्टॉल संचालकों को 10 दूसरी कंपनियों के बोतलबंद पानी बेचने का अधिकार पूर्व में दिया जा चुका है. उन्होंने बताया कि सीसीएम द्वारा पत्र के माध्यम से रेल नीर का शॉर्टेज होने पर 10 कंपनियों के बोतलबंद पानी को बेचने का स्टॉल संचालकों को अधिकार प्राप्त है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement