10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षा केंद्र बदलने पर मेडिकल स्टूडेंट्स ने इमरजेंसी में जड़ा ताला

गया : अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के 16वें बैच के स्टूडेंट्स ने एमबीबीएस सेकेंड की परीक्षा के केंद्र इंजीनियरिंग कॉलेज में देने के विरोध में रविवार को अस्पताल में तालाबंदी कर दी. इसमें करीब साढ़े चार घंटे तक अस्पताल में अराजक स्थिति बनी रही. इतना ही नहीं इमरजेंसी के सभी गेटों पर […]

गया : अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के 16वें बैच के स्टूडेंट्स ने एमबीबीएस सेकेंड की परीक्षा के केंद्र इंजीनियरिंग कॉलेज में देने के विरोध में रविवार को अस्पताल में तालाबंदी कर दी. इसमें करीब साढ़े चार घंटे तक अस्पताल में अराजक स्थिति बनी रही.

इतना ही नहीं इमरजेंसी के सभी गेटों पर भी ताला लगा दिया और किसी मरीज या उनके परिजनों को अस्पताल में प्रवेश नहीं करने दिया.
इमरजेंसी व अस्पताल में प्रवेश बंद होने के कारण दर्जनों मरीज बिना इलाज के ही अस्पताल से दूसरी जगह चले गये. लाचार लोग इलाज के लिए अस्पताल में समझौता होने तक रुके रहे. अस्पताल में तालाबंदी की सूचना पर करीब दो घंटे बाद अधीक्षक विजय कृष्ण प्रसाद ने मौके पर पहुंच कर छात्रों को मनाने का प्रयास किया. लेकिन, छात्र मानने को तैयार नहीं थे.
इसके बाद पहुंचे कॉलेज प्राचार्य डॉ एचजी अग्रवाल छात्रों पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए साफ कहा कि इमरजेंसी सेवा बहाल होने के बाद ही छात्रों से बात की जायेगी. सेंटर चेंज करने का अधिकार विश्वविद्यालय को है. इसके लिए यहां अस्पताल में लोगों को परेशान किया जाना ठीक नहीं है. इसके बाद भी छात्र नहीं माने.
लोगों के लिए खोला गया गेट
सिटी एसपी मंजीत श्योराण, सिटी डीएसपी राजकुमार साह व विधि-व्यवस्था डीएसपी संजीत कुमार प्रभात मौके पर पहुंचे और घंटों छात्रों से बातचीत कर हल निकालने का प्रयास किया. इसके बाद छात्रों के मना करने पर भी इमरजेंसी का गेट व अस्पताल का अन्य प्रवेश द्वार लोगों के लिए खोल दिया गया. इस दौरान अस्पताल परिसर में बज्र वाहन व बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी.
विश्वविद्यालय में नहीं सुनी गयी बात
छात्र-छात्राओं ने कहा कि परीक्षा केंद्र इतना दूर दे दिया गया है कि वहां आने-जाने में काफी परेशानी होगी. परीक्षा केंद्र बदलने को लेकर यूनिवर्सिटी के अधिकारी व राज्यपाल से बात करने का प्रयास कई दिनों तक किया गया. लेकिन, किसी ने स्टूडेंट्स की बात नहीं सुनी. छात्रों ने कहा कि बहुत प्रयास करने के बाद भी विश्वविद्यालय में अभद्र व्यवहार किया गया.
गर्मी के दिनों में शहर से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर परीक्षा देने जाने में काफी परेशानी होगी. छात्रों की मांग अंत समय तक रही कि परीक्षा केंद्र को बदलने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन से बात की जाये. उसके बाद ही वे मानेंगे.
लेकिन, अंत तक परीक्षा केंद्र बदलने की सहमति नहीं बन सकी. हालांकि छात्रों के रुख को देखते हुए बहुत देर तक अस्पताल प्रशासन व पुलिस पदाधिकारियों ने छात्रों से बात की. कॉलेज छात्रों को परीक्षा केंद्र तक आने-जाने के लिए लक्जरी बस उपलब्ध कराने का प्रस्ताव भी रखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें