वजीरगंज : गेरैया गांव में रविवार की शाम खिजरसराय थाने के बेलौंद गांव निवासी विनोद सिंह के पुत्र प्रेमदत्त कुमार ने अपनी नानी गेरैया गांव की सूर्यमणि देवी की हत्या कर दी. वजीरगंज थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष बी मुर्मू ने बताया कि आरोपित नाती को खिजरसराय पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर वजीरगंज लाया गया है.
बताया जाता है कि प्रेमदत्त तीन दोस्तों के साथ गेरैया गांव में नानी से पैसा मांगने आया था. पैसे नहीं देने पर नानी व नाती के बीच विवाद हो गया. इसी दौरान नाती ने दोस्तों के साथ मिल कर नानी की हत्या कर दी.