Advertisement
गया : कोंच बीडीओ के केस दर्ज कराने के बाद कार्रवाई, प्रमुख पति गिरफ्तार
कोंच (गया) : कोंच प्रखंड प्रमुख मंजू देवी व उनके पति कल्लू यादव का बीडीओ धर्मेंद्र कुमार सिंह से विवाद के बीच गुरुवार को कोंच थाने की पुलिस की कार्यशैली पर जम कर हंगामा हुआ. इस विवाद में बीडीओ द्वारा दर्ज करायी गयी एफआइआर के आरोपित प्रखंड प्रमुख के पति कल्लू यादव की गिरफ्तारी और […]
कोंच (गया) : कोंच प्रखंड प्रमुख मंजू देवी व उनके पति कल्लू यादव का बीडीओ धर्मेंद्र कुमार सिंह से विवाद के बीच गुरुवार को कोंच थाने की पुलिस की कार्यशैली पर जम कर हंगामा हुआ.
इस विवाद में बीडीओ द्वारा दर्ज करायी गयी एफआइआर के आरोपित प्रखंड प्रमुख के पति कल्लू यादव की गिरफ्तारी और प्रखंड प्रमुख की शिकायत पर बीडीओ के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज नहीं करने को लेकर उनके समर्थकों ने थाना परिसर में विरोध-प्रदर्शन किया. कोंच थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह द्वारा एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगा कर समर्थकों ने गोह-गया मुख्य सड़क को जाम कर दिया. इससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. साथ ही थानाध्यक्ष व बीडीओ के विरुद्ध जम कर नारेबाजी की.
स्थिति को अनियंत्रित होते देख बीडीओ अपने कार्यालय से निकल कर टिकारी चले गये. वहीं, थाना परिसर के मुख्य द्वार पर पुलिसकर्मियों ने ताला लगा दिया. ताकि, थाना परिसर में प्रखंड प्रमुख के समर्थकों को घुसने से रोका जा सके. घटना की जानकारी मिलते ही टिकारी इंस्पेक्टर अशोक कुमार सहित कई थानों की पुलिस वहां पहुंची और उग्र समर्थकों को नियंत्रित करने का प्रयास किया. पुलिस ने बल प्रयोग कर सड़क जाम को हटा दिया.
एएसआइ के मीडियाकर्मियों को धमकी देने पर और उग्र हुए लोग
घटना की जानकारी मिलने पर वहां कवरेज करने आये रिपोर्टर व फोटोग्राफरों को कोंच थाने में पोस्टेड एएसआइ राजकुमार यादव ने फोटोग्राफी नहीं करने की धमकी दी.
मीडियाकर्मियों के साथ एएसआइ द्वारा दुर्व्यवहार करते देख वहां मौजूद लोग और उग्र हो गये और एएसआइ को निलंबित करने की मांग करने लगे. मामले को बिगड़ता देख वहां मौजूद अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने लोगों को समझा कर शांत कराया. इधर, वहां मौजूद राजद नेता रमेश यादव व दिलीप पासवान ने कहा कि कोंच थाने की पुलिस और बीडीओ दोनों आपस में सांठगांठ कर जनता व जनप्रतिनिधियों को परेशान करने पर तूली है.
वहीं, पूर्व जिला पार्षद राजू यादव व पूर्व जिला पार्षद रामचंद्र आजाद ने भी पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई को गलत बताया और कहा कि जनता की आवाज उठाने पर बीडीओ मुकदमा कर जनप्रतिनिधियों को डराना चाहते हैं.
गौरतलब है कि विगत कई दिनों से कामकाज की शैली को लेकर कोंच प्रखंड प्रमुख व बीडीओ के बीच अनबन चल रही है. दो दिन पहले बीडीओ ने प्रखंड प्रमुख के पति के विरुद्ध कोंच थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस मामले को लेकर बुधवार को प्रखंड प्रमुख ने भी कोंच बीडीओ के विरुद्ध भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत की थी.
काफी मशक्कत के बाद बीडीओ के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की कही बात
पुलिस गिरफ्त में आये प्रखंड प्रमुख के पति के समर्थन में थाना परिसर व मुख्य सड़क पर उमड़ी भीड़ की स्थिति को भांपते हुए वहां मौजूद टिकारी इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बीच-बचाव किया और प्रखंड प्रमुख मंजू देवी द्वारा बीडीओ के विरुद्ध दिये गये आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करने का अाश्वासन लोगों को दिया. बीडीओ के विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज करने की बात सुन वहां मौजूद लोग शांत हुए और प्रखंड प्रमुख के पति को थाना परिसर से कोर्ट ले जाने दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement