14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया : बैंक ऑफ इंडिया के गार्ड ने युवक को मारी गोली

गया : एक युवक से एटीएम कार्ड को लेकर बैंक ऑफ इंडिया की पुरानी गोदाम शाखा में बकझक हुई, तो गार्ड ने उसे गोली मार कर घायल कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गार्ड को गिरफ्तार कर हथियार को जब्त कर लिया है. बताया जाता है कि बुधवार दोपहर करीब दो बजे तुतबाड़ी के […]

गया : एक युवक से एटीएम कार्ड को लेकर बैंक ऑफ इंडिया की पुरानी गोदाम शाखा में बकझक हुई, तो गार्ड ने उसे गोली मार कर घायल कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गार्ड को गिरफ्तार कर हथियार को जब्त कर लिया है.
बताया जाता है कि बुधवार दोपहर करीब दो बजे तुतबाड़ी के रहनेवाले निर्मल सिंह के 22 वर्षीय बेटे अभिषेक कुमार पुरानी गोदाम स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में पहुंचे. किसी बात को लेकर अभिषेक की बहस बैंक अधिकारी से हुई और गार्ड ने गोली चला दी. स्थानीय लोगों का कहना था कि घायल युवक की बहन की शादी है.
उसके घर पर शादी की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. युवक भी इसी तैयारी को लेकर बैंक आया था. घटना की सूचना मिलने पर युवक के घर में कोहराम मच गया. सिटी डीएसपी राजकुमार साह ने बताया कि दोपहर में अभिषेक एटीएम कार्ड को लेकर बैंक पहुंचा था. वहां पर मैनेजर से एटीएम चालू कराने को लेकर बहस हुई. गार्ड भी बीच-बचाव करने पहुंचा और युवक उसकी दखलंदाजी को बर्दाश्त नहीं कर सका.
गार्ड व युवक आपस में भिड़ गये. बहस गाली-गलौज तक पहुंच गयी. उन्होंने बताया कि इस बीच ही गार्ड ने गोली चला दी, जो युवक के पैर में लगी है. प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए युवक को पटना रेफर किया गया है. सिटी डीएसपी ने बताया कि युवक को गोली मारनेवाले गार्ड बेलागंज के प्राणपुर के रहनेवाला प्रणय कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया व हथियार भी जब्त कर लिया गया है.
सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. जांच के बाद ही गोली मारने का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा. घायल के पिता निर्मल सिंह के बयान पर मामला दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें