Advertisement
मानपुर : वाहन की टक्कर से युवक की गयी जान
मानपुर : गया-नवादा मुख्य मार्ग पर डीएवी कइया स्कूल के समीप बुधवार की सुबह वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत हो गयी. मृतक की पहचान वजीरगंज थाने के भिंडस स्थित कौवाकोल के रहने वाले 45 वर्षीय नारायण शर्मा के रूप में हुई है. घटना की जानकारी पाकर मुफस्सिल थाना पुलिस घटनास्थल […]
मानपुर : गया-नवादा मुख्य मार्ग पर डीएवी कइया स्कूल के समीप बुधवार की सुबह वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत हो गयी. मृतक की पहचान वजीरगंज थाने के भिंडस स्थित कौवाकोल के रहने वाले 45 वर्षीय नारायण शर्मा के रूप में हुई है.
घटना की जानकारी पाकर मुफस्सिल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचा व शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया. पुलिस ने बताया कि वाहन साइकिल सवारको चपेटमें लेने के बाद भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि मृतक गरीब परिवार से जुड़ा है.
वह मानपुर में दैनिक मजदूरी करता था. घटना की जानकारी पाकर मृतक के परिवार वाले मुफस्सिल थाने पहुंचे व घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की.
एकमात्र कमाऊ सदस्य: प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक के दो लड़का व तीन लड़की है. सभी अभी कम उम्र के है. मृतक घर के एकमात्र कमाऊ सदस्य था. इनके पैसे के बल पर ही घर का खर्च चलता था. मृतक काफी गरीब परिवार से आता है.
हादसे में युवक जख्मी: दूसरी तरफ मंगलवार की देर शाम भुसुंडा मोड़ के पास एक बाइक सवार व स्कार्पियो के बीच टक्कर हो गयी. इसमें बाइक सवार युवक गंभीर जख्मी हो गया. बाइक सवार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गंजास गांव का रहने वाला रंजीत यादव है. घटना के बाद पुलिस ने जख्मी युवक को इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया. इधर, घटना के बाद र्स्कापीयो चालक वाहन छोड़ भाग गया. पुलिस ने र्स्कापियो व बाइक को जब्त कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement