Advertisement
गया : नगर निगम में 800 रुपये में बिकता है जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र!
नगर निगम के चौक स्थित कैंप कार्यालय का हाल गया : नगर निगम के अधिकारी बेशक जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र में एक रुपये खर्च नहीं होने की बात करते हैं लेकिन, यहां के कर्मचारी निगम के चौंक स्थित कैंप कार्यालय में प्रमाणपत्र बनाने के नाम पर वसूली करने में जुटे हैं. कैंप कार्यालय में तैनात कर्मचारी रामभजु […]
नगर निगम के चौक स्थित कैंप कार्यालय का हाल
गया : नगर निगम के अधिकारी बेशक जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र में एक रुपये खर्च नहीं होने की बात करते हैं लेकिन, यहां के कर्मचारी निगम के चौंक स्थित कैंप कार्यालय में प्रमाणपत्र बनाने के नाम पर वसूली करने में जुटे हैं.
कैंप कार्यालय में तैनात कर्मचारी रामभजु साव अपने कई गुर्गे को कार्यालय के आसपास तैनात रखता है. वहां प्रमाणपत्र बनवाने के लिए आनेवाले लोगों से प्रति प्रमाणपत्र 800 रुपये की वसूली की जाती है. कर्मचारी द्वारा लोगों से प्रमाणपत्र बनवाने के लिए पैसा मांगने का वीडियो प्रभात खबर के पास मौजूद है.
वीडियो में कर्मचारी एक प्रमाणपत्र बनाने पहुंचे युवक से बोल रहा है कि दो का प्रमाणपत्र बनाने में खेत नहीं बेचना होगा, सिर्फ 800-800 रुपये देने होंगे.इसके बाद आप निश्चित होकर घर जाएं. यहां पहुंचे कई लोगों ने बताया कि तैनात कर्मचारी के साथ कई लोग यहां पर रहते हैं और प्रमाणपत्र के नाम पर पैसे की अवैध वसूली करते हैं. पैसा देने के बाद कोई कागज भी नहीं देखा जाता है.रिपोर्टर को देखते ही कर्मचारी कहने लगता है कि आपका कोई आदमी है, तो लाएं एक भी पैसा नहीं लगेगा. रिपोर्टर को पहचानने से पहले कर्मचारी बोल रहा था कि यहां वसूले गये पैसों का बंटवारा ऊपर तक किया जाता है.
यहां वसूली किये जाने की जिम्मेदारी सभी को दी गयी है. मेयर वीरेंद्र कुमार ने इस संबंध में बताया कि यदि कर्मचारी द्वार अवैध वसूली की जा रही है और अगर ऊपर तक पैसा बांटने की बात कही जा रही है, तो जांच कर उसके ऊपर कार्रवाई करने का निर्देश दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement