गया : उत्पाद विभाग में अधिकारियों ने छुट्टी के दिन गड़बड़ी करने की छूट दे रखी है! कुछ ऐसा ही नजारा रविवार को देखने को मिला. यहां ड्यूटी पर तैनात सिपाही व बाहर से लाये गये मिस्त्री शराब के साथ जब्त बाइकों के पार्ट्स खोलते हुए देखे गये. ये लोग मेन गेट खोल कर वाहनों […]
गया : उत्पाद विभाग में अधिकारियों ने छुट्टी के दिन गड़बड़ी करने की छूट दे रखी है! कुछ ऐसा ही नजारा रविवार को देखने को मिला. यहां ड्यूटी पर तैनात सिपाही व बाहर से लाये गये मिस्त्री शराब के साथ जब्त बाइकों के पार्ट्स खोलते हुए देखे गये. ये लोग मेन गेट खोल कर वाहनों के पार्ट्स चुराने का काम भंडार वाली जगह पर कर रहे थे.
जब्त बाइक के पार्ट्स बेखौफ होकर खोले जा रहे थे. मालखाने के पीछे बने कमरे में रहनेवाले संतरी व सिपाही इस काम को देख भी रहे थे. इतना ही नहीं, यहां आने-जानेवाले कर्मचारी यहां चल रहे गोरखधंधे को देख मुस्कुरा रहे थे.
इस बात को प्रमाणित करने के लिए प्रभात खबर के पास वीडियो सुरक्षित है. वहां सामान खोल रहे व संरक्षण दे रहे सिपाही को जब अहसास हुआ कि उसका वीडियो बनाया गया है
और वीडियो बनानेवाले कोई और नहीं, बल्कि पत्रकार हैं, तो उसके होश फाख्ता हो गये. वह फफकते हुए कहने लगा कि उसने पहली बार इस तरह का काम करने की कोशिश की है. इसके अलावा उसने यह भी बताया कि जब्त वाहनों का चक्का व अन्य पार्ट्स खोलने के लिए केस के आइओ (अनुसंधान अधिकारी) ने ही कहा था.
क्या कहते हैं अधिकारी
उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त किशोर कुमार साह ने इस संबंध में पूछे जाने पर कहा कि कार्यालय परिसर में अगर इस तरह का काम कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है, तो जांच कर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि बहरहाल इस तरह की कोई जानकारी उनके संज्ञान में नहीं है.