Advertisement
बौद्ध देशों के बच्चे एक साथ रह कर बोधगया में करेंगे पढ़ाई
सांस्कृतिक आदान-प्रदान व संगम के लिए खोला गया स्कूल बोधगया के विभिन्न स्कूलों में नर्सरी से 10वीं तक की शिक्षा ग्रहण करेंगे विदेशी बच्चे बोधगया : सांस्कृतिक आदान-प्रदान के निमित्त बौद्ध देशों के बच्चे अब एक साथ रह कर बोधगया में पढ़ाई-लिखाई करेंगे. विभिन्न देशों के बच्चे यहां एक साथ रहेंगे व बोधगया स्थित विभिन्न […]
सांस्कृतिक आदान-प्रदान व संगम के लिए खोला गया स्कूल
बोधगया के विभिन्न स्कूलों में नर्सरी से 10वीं तक की शिक्षा ग्रहण करेंगे विदेशी बच्चे
बोधगया : सांस्कृतिक आदान-प्रदान के निमित्त बौद्ध देशों के बच्चे अब एक साथ रह कर बोधगया में पढ़ाई-लिखाई करेंगे. विभिन्न देशों के बच्चे यहां एक साथ रहेंगे व बोधगया स्थित विभिन्न स्कूलों में नर्सरी से 10वीं तक की शिक्षा ग्रहण करेंगे. इसके लिए शनिवार को सुजाता बाइपास रोड स्थित एक नवनिर्मित भवन में महाछाद स्कूल का उद्घाटन बौद्ध भिक्षुओं द्वारा पूजा-अर्चना के बाद फीता काट कर किया गया.
थाइलैंड के बौद्ध धर्मगुरु अचान फ्रा धम्म विशुद्धा व महाछाद फाउंडेशन के अध्यक्ष थम्मसाद थम्म चोट मोंगकोल के नेतृत्व में पूजा-अर्चना व उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ. स्कूल के संदर्भ में बताया गया कि इसका मुख्य उद्देश्य थाइलैंड, श्रीलंका, लाओस, वियतनाम, नेपाल, बांग्लादेश व अन्य बौद्ध देशों के बच्चों को एक साथ यहां रख कर शिक्षा देना है.
इससे विभिन्न देशों के बच्चे एक-दूसरे की संस्कृति, भाषा व रीति-रिवाज से भी अवगत हो पायेंगे. इसके माध्यम से स्कूली शिक्षा के साथ-साथ बौद्ध धर्म से जुड़ी शिक्षा व नैतिक शिक्षा भी उपलब्ध करायी जायेगी. प्राचीन नालंदा परंपरा की तर्ज पर दी जानी वाली शिक्षा के लिए खोले गये स्कूल को नेपाल व थाइलैंड की संस्था का संरक्षण प्राप्त है.
यहां रहनेवाले बच्चों को नि:शुल्क आवासीय व शिक्षा की सुविधा दी जायेगी व 10वीं के बाद उच्च शिक्षा के लिए भी संस्थान सहयोग करेगा. उद्घाटन पर मगर बुद्धिस्ट सोसाइटी, नेपाल के राष्ट्रीय संयोजक राकेश महरजन, अध्यक्ष देउ बहादुर राणा मगर, रंजन पवन, सुमंगल थेरो, नेपाल के धजवंतो थेरो, बांग्लादेश के महाप्रज्ञा महाथेरो सहित 72 बौद्ध भिक्षु व श्रद्धालु मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement