21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया : बोरिंग के पास ही बहते नाले फैला रहे गंदगी

गया : शहर के वार्ड नंबर छह के कई मुहल्लों सेपाइपलाइन से दुर्गंधवाला पानी पहुंच रहा है. करीब छह माह से लोग बदबूवाले पानी को लेकर परेशान हैं. इसमें लाल बाबा, आंबेडकर नगर, लाल बहादुर शास्त्री नगर, इकबाल नगर, पारो गली, रामशिला आदि मुहल्ले के लोग शामिल हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि करीब छह […]

गया : शहर के वार्ड नंबर छह के कई मुहल्लों सेपाइपलाइन से दुर्गंधवाला पानी पहुंच रहा है. करीब छह माह से लोग बदबूवाले पानी को लेकर परेशान हैं. इसमें लाल बाबा, आंबेडकर नगर, लाल बहादुर शास्त्री नगर, इकबाल नगर, पारो गली, रामशिला आदि मुहल्ले के लोग शामिल हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि करीब छह माह से पार्षद व नगर निगम के अधिकारियों से शिकायत कर रहे, लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिला.

स्थिति सुधारने के लिए किसी ने पहल तक नहीं की. लोगों ने बताया कि दूसरे मुहल्लों से पानी लाकर काम चलाना पड़ रहा है. इन मुहल्लों में पंचायती अखाड़ा स्थित जलापूर्ति केंद्र से वाटर सप्लाइ की जाती है. जलापूर्ति केंद्र का जहां बोरिंग किया गया है, उसके बगल से ही शहर के नालों का पानी बहता है. इसके कारण ही अंडरग्राउंड लेयर प्रदूषित हुआ है.

वैसे शहर के केंदुई से लेकर कंडी नवादा तक फल्गु नदी के किनारे का अंडरग्राउंड वाटर लेयर प्रदूषित हो गया है. इससे मुक्ति के लिए नदी के बीच में कई जगहों पर बोरिंग कराया गया, पर अब नदी के बीच वाली बोरिंग तक भी नाले का पानी पहुंच रहा है. इसके अलावा रामशिला पहाड़ी पर बनी टंकी में छह माह से पानी नहीं पहुंचा है.

इसके कारण पहाड़ी पर रहनेवाले लोग नीचे से पानी लाकर काम चला रहे हैं. वार्ड नंबर छह की पार्षद रूपा देवी कहती हैं कि कई बार अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी कोई समाधान नहीं निकला.

अधिकारियों से गुजारिश करते-करते थक चुकी हैं. कई बार इस मामले को बोर्ड में भी उठाया. दूसरे जगह बोरिंग किया जाना ही इसका स्थायी समाधान है. रामशिला पहाड़ी पर टंकी में पानी पहुंचाने के लिए भी अधिकारियों से आग्रह किया, लेकिन कोई सुनवाई भी नहीं हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें