गया : अनुमंडल मुख्यालय टिकारी में मंगलवार की रात टिकारी अस्पताल रोड में कई जगहों पर मुंडा बाबा के नाम से चिपकाये गये नक्सली पोस्टर से इलाके में हड़कंप मचा है. पोस्टर बिजली के पोल, गुमटी व अन्य जगहों पर चिपकाये गये, लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. वहीं, कोंच बाजार में भी […]
गया : अनुमंडल मुख्यालय टिकारी में मंगलवार की रात टिकारी अस्पताल रोड में कई जगहों पर मुंडा बाबा के नाम से चिपकाये गये नक्सली पोस्टर से इलाके में हड़कंप मचा है. पोस्टर बिजली के पोल, गुमटी व अन्य जगहों पर चिपकाये गये, लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. वहीं, कोंच बाजार में भी कई जगहों पर नक्सली पोस्टर चिपकाये जाने से लोगों में दहशत व्याप्त है.
टिकारी के मुहल्ला छावनी व अस्पताल मोड़ पर चिपकाये गये नक्सली पोस्टर में मुंडा बाबा के नाम से धमकी दी गयी है. पोस्टर में आरसीसी जिंदाबाद, बालू माफिया होश में आ जाओ, पुलिस प्रशासन के दलाल होश में आओ आदि चेतावनी भरी बात लिखी हुई है. इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह टिकारी थानाध्यक्ष शशिभूषण सिंह ने कहा कि पोस्टरों को जब्त कर लिया गया है.
इसकी जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि शहर में लगातार पैट्रोलिंग की जा रही है. उधर, कोंच प्रतिनिधि के अनुसार, मंगलवार की देर रात आरसीसी नक्सली संगठन ने बाजार में कई जगहों पर पोस्टर चिपका कर पर पुलिस प्रशासन को चुनौती दी है. हालांकि सूचना मिलने के कुछ ही देर बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी पोस्टरों को जब्त कर लिया.
इधर, नक्सली पोस्टर से लोगों में दहशत व्याप्त है. थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि यह किसी असामाजिक तत्वों की हरकत है. बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही पोस्टर चिपकानेवालों की पहचान कर ली जायेगी.
- पुलिस ने पोस्टरों को उतार कर कब्जे में लिया
- पोस्टर चिपकानेवालों की पहचान में जुटी पुलिस
- कोंच में खंगाले जा रहे सीसीटीवी फुटेज