18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया : जंक्शन पर एटीएम से फर्जी निकासी करता युवक गिरफ्तार

गया : जंक्शन के पोर्टिको के पास स्थित एसबीआई की एटीएम से फर्जी निकासी कर रहे एक युवक को रेल पुलिस की टास्क फोर्स टीम ने दबोच लिया. गिरफ्तार युवक के पास से 95 हजार रुपये नकद, विभिन्न बैंकों के 10 एटीएम कार्ड व दो मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं. रेल पुलिस उपाधीक्षक सुनील […]

गया : जंक्शन के पोर्टिको के पास स्थित एसबीआई की एटीएम से फर्जी निकासी कर रहे एक युवक को रेल पुलिस की टास्क फोर्स टीम ने दबोच लिया. गिरफ्तार युवक के पास से 95 हजार रुपये नकद, विभिन्न बैंकों के 10 एटीएम कार्ड व दो मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं. रेल पुलिस उपाधीक्षक सुनील कुमार ने मंगलवार को प्रेसवार्ता कर यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि हाल के दिनों में रेलवे स्टेशन की इस एटीएम से लगातार फर्जी निकासी की शिकायतें मिल रही थीं. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरपीएफ व रेल पुलिस की संयुक्त टास्क फोर्स टीम गठित की गयी थी. यह टीम पिछले कई दिनों से एटीएम के आस-पास निगरानी कर रही थी. सोमवार की रात फर्जी निकासी कर रहे युवक को दबोच लिया गया.
रेल डीएसपी ने बताया कि पूर्व में किए गए अनुसंधान के दौरान पता चला था कि अपराधियों द्वारा विशेष कर रात में 11.30 से 12.30 बजे के बीच फर्जी निकासी की जाती है. इसी को आधार बना कर छापेमारी में टास्क फोर्स ने आरोपित को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपित नवादा जिले के रूपो थाना क्षेत्र के सिंघना गांव के विपिन कुमार का बेटा पिंकू कुमार है. वह पहले भी शराब की तस्करी के आरोप में जेल की हवा खा चुका है. इस मौके पर रेल थानाध्यक्ष कमल किशोर सिंह व आरपीएफ निरीक्षक एएस सिद्धिकी भी मौजूद थे.
इन बैंकों के हैं एटीएम कार्ड
एटीएम से फर्जी निकासी के आरोपित के पास से एसबीआई के पांच, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के एक, विजया बैंक के एक, कारपोरेशन बैंक के एक व बैंक ऑफ बड़ौदा के दो एटीएम कार्ड सहित कुल 10 एटीएम कार्ड बरामद किये गये हैं. साथ में एक दस्तावेज भी बरामद किया गया है, जिस पर विभिन्न बैंकों के 16 एटीएम कार्डों के नंबर व कोड अंकित हैं. इसके अलावा दो मोबाइल फोन व बैंक का ट्रांजैक्शन स्लिप भी मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें