गया: नगर निगम गया, नगर पंचायत बोधगया, टिकारी व शेरघाटी के माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थियों का सोमवार को शहर के चार स्कूलों में कैंप लगा कर नियोजन किया गया. नगर निगम गया का नियोजन प्लस टू जिला स्कूल, नगर पंचायत बोधगया का नियोजन राजकीय कन्या उच्च विद्यालय (रमना), नगर पंचायत टिकारी का नियोजन प्लस टू हादी हाशमी हाइ स्कूल व नगर पंचायत शेरघाटी का नियोजन प्लस टू हरिदास सेमिनरी उच्च विद्यालय में हुआ. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) एस हांसदा ने बताया कि नियोजन के लिए शिक्षक अभ्यर्थी 10 बजे से पहले ही कैंप स्थल पर पहुंच चुके थे.
नियोजन प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों के मूल प्रमाणपत्रों का मिलान किया गया और एसटीइटी प्रमाणपत्र व मूल प्रमाणपत्रों की छाया प्रति जमा करायी गयी. शाम करीब पांच बजे चयनित अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र दे दिया गया.
नगर निगम की 17 में से 12 सीटों पर हुआ नियोजन
जिला नियोजन प्रभारी ब्रजेश कुमार ने बताया कि नगर निगम की 17 सीटों में से 12 सीटों पर शिक्षक अभ्यर्थियों का नियोजन हुआ. उन्होंने बताया कि सामाजिक विज्ञान की चार, शारीरिक शिक्षा की एक, अंगरेजी की एक, विज्ञान की दो, संस्कृत की एक व हिंदी की तीन सीटों पर नियोजन हुआ. हिंदी में तीन व संस्कृत में दो पद रिक्त रह गये.