Advertisement
गया : पोस्ट ऑफिस व बैंकों में लटके रहे ताले
शहर में हर जगह दिखे लाल झंडे, हड़ताली कर्मियों का हल्ला बोल जाम के कारण लोगों को हुई परेशानी गया : केंद्रीय ट्रेड यूनियन के आह्वान पर मंगलवार को राष्ट्रव्यापी हड़ताल में डाक कर्मचारी, आंगनबाड़ी, आशा समेत बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ आदि शामिल हुए. इस दौरान केंद्र सरकार को श्रम विरोधी बताते हुए जम […]
शहर में हर जगह दिखे लाल झंडे, हड़ताली कर्मियों का हल्ला बोल
जाम के कारण लोगों को हुई परेशानी
गया : केंद्रीय ट्रेड यूनियन के आह्वान पर मंगलवार को राष्ट्रव्यापी हड़ताल में डाक कर्मचारी, आंगनबाड़ी, आशा समेत बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ आदि शामिल हुए. इस दौरान केंद्र सरकार को श्रम विरोधी बताते हुए जम कर नारेबाजी की गयी.
हड़ताल कर्मियों के कारण शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पटरी से उतर गयी, जगह-जगह जाम सा नजारा दिखा. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. प्रमुख सड़कों पर जाम के कारण एक जगह से दूसर जगह जाने में लोगों को घंटों लग गये. शहर में जगह-जगह लाल झंडे लिये हड़ताली दिखे.
आशा व आंगनबाड़ी कर्मियों ने जाम की सड़क : पंद्रह सूत्री मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से प्रदर्शन कर रही आशा व आंगनबाड़ी कर्मियों ने भी हड़ताल में शामिल होते हुए सरकार के खिलाफ हल्ला बोला. काशीनाथ मोड़ व कचहरी मोड़ के पास आशा व आंगनबाड़ी कर्मी सड़क पर बैठ गयी.
इस दौरान यहां गाड़ियों का आवागमन बंद हो गया. इन दोनों प्रमुख सड़कों पर जाम का असर हर जगह दिखा. बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के युसुफ ने बताया कि जब तक उनकी मांगों को सरकार मान नहीं लेती वह हड़ताल समाप्त नहीं करने वाले. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की नीतियों के कारण आंगनबाड़ी कर्मी आज परेशानी में है.
हड़ताल के कारण पोस्ट ऑफिस व बैंकों में ताले लटके रहे. डाक कर्मचारी संघ ग्रुप सी के प्रमंडलीय सचिव रामानंद सिंह के नेतृत्व में प्रधान डाकघर के गेट पर डाक कर्मियों ने प्रदर्शन किया व केंद्र सरकार को श्रम विरोधी बताया. प्रमंडलीय सचिव ने कहा कि केंद्र सरकार की श्रम विरोधी नीतियों के कारण मजदूर व कर्मचारी त्राहिमाम कर रहे हैं.
पूंजीपतियों के हिसाब से सरकार नीतियां बना रही है. जिसका वह सभी खुल कर विरोध करते हैं. विभिन्न ट्रेड यूनियन के आम हड़ताल का असर बैंकों पर भी पड़ा. जिले के सभी बैंकों की शाखाएं बंद रही. बैंक कर्मचारियों के संगठन भी हड़ताल में शामिल हुए. बुधवार को भी हड़ताल होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे. इधर बैंकों के बंद रहने से लोग भी परेशान रहे. गौरतलब है की विभिन्न मांगों को लेकर ट्रेड यूनियन ने देश भर में दो दिनों की आम हड़ताल की घोषणा की है.
बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी संघ का साइकिल जत्था महासंघ भवन से रवाना हुआ. जिसमें काफी संख्या में कर्मचारी शामिल हुए. इस मौके पर इंटक के प्रदेश सचिव अशोक कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष कृष्ण सिंह, कांग्रेस नेता विजय कुमार मिठ्ठु, रजनीश कुमार झुना, बाबू लाल सिंह के अलावा विभिन्न संगठनों के नेता व समर्थक मौजूद रहे.
रसोइया संघ ने किया प्रदर्शन
आमस :अपनी मांगों को लेकर प्रखंड क्षेत्र की विद्यालय रसोइया ने दूसरे दिन मंगलवार को साव स्थित बीआरसी भवन के सामने प्रदर्शन किया. गौरतलब है की अपने संगठन के आह्वान पर प्रखंड क्षेत्र की अधिकांश रसोइया सोमवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चली गयी है. बीआरसी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के कुछ स्कूलों को छोड़ कर लगभग सभी स्कूलों की रसोइया हड़ताल पर चली गयी हैं, जिससे स्कूलों में मध्याह्न भोजन बनना बंद हो गया है.
मानपुर : दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल के समर्थन में मंगलवार को दया इंजीनियरिंग वर्क्स इंप्लाइज यूनियन के सदस्यों ने 13 सूत्री मांगों को लेकर कल-कारखाना बंद रखा. कर्मचारी और मजदूर काम पर नहीं पहुंचे.
वहीं यूनियन के द्वारा कारखाना गेट पर प्रदर्शन किया. इधर,बंदी को देखते हुए बाजारों में यातायात दबाव भी कम दिखा. बंदी को सफल बनाने में अमृत प्रसाद, जगनारायण प्रसाद यादव, सुदामा राम, सीताराम शर्मा के अलावा अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement