23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोधगया : एयरपोर्ट पर आज उतरेंगे प्रधानमंत्री, हाईअलर्ट

बोधगया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शनिवार को दिल्ली से गया एयरपोर्ट होते हुए पलामू जाने को लेकर एयरपोर्ट को हाईअलर्ट कर दिया गया है. इसके साथ एयरपोर्ट के कुछ किलोमीटर के दायरे को सील करते हुए हर तरफ सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिये गये हैं. जानकारी के अनुसार, दिल्ली एयरपोर्ट से एयरफोर्स के विमान से […]

बोधगया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शनिवार को दिल्ली से गया एयरपोर्ट होते हुए पलामू जाने को लेकर एयरपोर्ट को हाईअलर्ट कर दिया गया है. इसके साथ एयरपोर्ट के कुछ किलोमीटर के दायरे को सील करते हुए हर तरफ सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिये गये हैं.
जानकारी के अनुसार, दिल्ली एयरपोर्ट से एयरफोर्स के विमान से पीएम मोदी सुबह साढ़े आठ बजे गया के लिए उड़ान भरेंगे. करीब 10 बजे गया एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद यहां पहले से मौजूद एमआइ हेलीकॉप्टर से वह पलामू के लिए रवाना हो जयेंगे.
लगभग 11 बजे पीएम का हेलीकॉप्टर मेदिनीनगर (पलामू) पहुंचेगा, जहां वह उत्तर कोयल नहर परियोजना से संबंधित योजनाओं की आधारशिला रखेंगे. करीब सवा घंटे के कार्यक्रम के बाद पीएम का हेलीकॉप्टर दोपहर एक बजे वापस गया एयरपोर्ट पर पहुंचेगा. इसके बाद प्रधानमंत्री एयरफोर्स के विमान से पश्चिम बंगाल स्थित कलाईकुंडा एयरफोर्स स्टेशन के लिए प्रस्थान कर जायेंगे.
पीएम के गया एयरपोर्ट पर आगमन के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. पीएम के विमान व हेलीकॉप्टर के आने-जाने के समय दूसरे विमानों की गया एयरपोर्ट पर लैंडिंग नहीं करायी जायेगी.
डिप्टी सीएम सहित अन्य मंत्री करेंगे अगवानी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गया एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार व पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव स्वागत करेंगे. सूचना है कि पीएम की अगवानी में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह, गुरुआ विधायक राजीव नंदन दांगी व भाजपा के अन्य नेता भी एयरपोर्ट पर मौजूद रहेंगे.
पीएम के दिल्ली से गया एयरपोर्ट पर आने पर स्वागत करने के साथ ही पलामू से वापसी और पश्चिम बंगाल के लिए प्रस्थान करते वक्त भी डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी व अन्य मंत्री एयरपोर्ट पर मौजूद रहेंगे. उधर, कार्यक्रम स्थल मेदिनीनगर में पीएम के साथ गया के सांसद हरि मांझी, औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह, चतरा के सांसद सुनील सिंह, पलामू के सांसद बीडी राम व राज्यसभा सांसद गोपाल नारायण सिंह मंच साझा करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें