Advertisement
इस्लामपुर-पटना का पटना-हटिया में विलय, अब इस्लामपुर से सीधे हटिया का टिकट होगा उपलब्ध
गया : इस्लामपुर के लोगों के लिए एक खास खबर है. अब रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर गाड़ी संख्या 18695/18696 इस्लामपुर–पटना–इस्लामपुर एक्सप्रेस का गाड़ी संख्या 18623/18624 पटना–हटिया–पटना एक्सप्रेस में विलय करते हुए एक ही नंबर 18623/18624 इस्लामपुर–हटिया–इस्लामपुर एक्सप्रेस के नाम और नंबर से परिचालन कराने का निर्णय लिया है. इस संबंध में जन […]
गया : इस्लामपुर के लोगों के लिए एक खास खबर है. अब रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर गाड़ी संख्या 18695/18696 इस्लामपुर–पटना–इस्लामपुर एक्सप्रेस का गाड़ी संख्या 18623/18624 पटना–हटिया–पटना एक्सप्रेस में विलय करते हुए एक ही नंबर 18623/18624 इस्लामपुर–हटिया–इस्लामपुर एक्सप्रेस के नाम और नंबर से परिचालन कराने का निर्णय लिया है.
इस संबंध में जन संपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 18695/18696 इस्लामपुर–पटना–इस्लामपुर एक्सप्रेस की गाड़ी संख्या 18623/18624 पटना–हटिया–पटना एक्सप्रेस में विलय कर दिया गया है. अब रेल यात्रियों को इस्लामपुर से हटिया तक सुविधा दे दी गयी है.
सीपीआरओ ने बताया कि इस्लामपुर से हटिया जाने के लिए रेलयात्रियों को इस्लामपुर से सीधे टिकट उपलब्ध हो रहे हैं,जबकि, पहले यात्रियों को इस्लामपुर से पटना आना पड़ता था. इसके बाद पटना से हटिया के लिए अलग टिकट लेना पड़ता था. लेकिन, अब इस्लामपुर से सीधे हटिया के लिए टिकट उपलब्ध हो जायेगा. साथ ही रेलयात्रियों को पहले की तुलना में इस्लामपुर से हटिया के लिए किराया भी कम देना पड़ेगा.
उन्होंने बताया कि अब 18623/18624 इस्लामपुर–हटिया–इस्लामपुर एक्सप्रेस के रैक से ही इस्लामपुर और नयी दिल्ली के बीच चलने वाली मगध एक्सप्रेस का परिचालन किया जा रहा है. अब रैक परिवर्तन के कारण गाड़ी संख्या 12401/12402 इस्लामपुर–नयी दिल्ली–इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस का परिचालन नये नंबर 20801/20802 इस्लामपुर–नयी दिल्ली–इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस के तौर पर किया जा रहा है.
नये साल में रेलयात्रियों को सुविधा देने पर हो रही है चर्चा : नये साल में रेलयात्रियों को एक से बढ़ कर एक सुविधा देने को लेकर लगातार रेलवे बोर्ड के अधिकारियों द्वारा बैठक की जा रही है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि रेलयात्रियों को नयी ट्रेन, अतिरिक्त वाटर वेंडिंग मशीन, एस्केलेटर, लिफ्ट, मोबाइल से टिकट बुक करने पर बोनस, वाई-फाई सहित अन्य सुविधाएं देने की बात की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement