Advertisement
गया : सुविधाओं से लैस होंगे भगवान बुद्ध से जुड़े स्थल
इंटरनेशनल बुद्धिस्ट ट्रैवल मार्ट l गुजरात से जम्मू-कश्मीर तक के बुद्धिस्ट हेरिटेज साइटों की होगी खोज बोधगया (गया) : बुद्ध से संबंधित स्थलों यानी बुद्ध सर्किट के विकास के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है और इसके लिए सड़कें व अन्य आधारभूत सुविधाओं में बढ़ोतरी की जा रही है. आनेवाले दिनों में और भी विकास देखने […]
इंटरनेशनल बुद्धिस्ट ट्रैवल मार्ट l गुजरात से जम्मू-कश्मीर तक के बुद्धिस्ट हेरिटेज साइटों की होगी खोज
बोधगया (गया) : बुद्ध से संबंधित स्थलों यानी बुद्ध सर्किट के विकास के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है और इसके लिए सड़कें व अन्य आधारभूत सुविधाओं में बढ़ोतरी की जा रही है. आनेवाले दिनों में और भी विकास देखने को मिलेगा. उक्त बातें सोमवार को बोधगया में शुरू हुए तीन दिवसीय प्रथम इंटरनेशनल बुद्धिस्ट ट्रैवल मार्ट का उद्घाटन करते हुए मगध आयुक्त टीएन बिंधेश्वरी ने कहीं.
उन्होंने कहा कि बोधगया को स्प्रीच्यूअल टूरिज्म के रूप में विकसित किया जा रहा है. इसके साथ ही, यहां आनेवाले बौद्ध श्रद्धालुओं व पर्यटकों की सुविधा के लिए अन्य कार्य भी किये जा रहे हैं. इसमें इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर व अन्य शामिल हैं. आयुक्त ने मार्ट में शामिल होने आये विभिन्न देशों के टूर ऑपरेटरों, स्कॉलरों व बौद्ध भिक्षुओं को बताया कि महाबोधि मंदिर को कुछ आतंकी संगठनों से खतरा महसूस की जा रही है. इस कारण सुरक्षा के लिहाज से पहले की अपेक्षा व्यवस्था में थोड़ा परिवर्तन हुआ है. इसमें जांच प्रक्रिया आदि शामिल है. इस कारण सभी का उसमें सहयोग अपेक्षित है.
सभी मिल जुल कर बोधगया की बेहतरी के लिए काम करें. आयुक्त ने नव गठित एसोसिएशन ऑफ बुद्धिस्ट टूर ऑपरेटर की सराहना की व बौद्ध श्रद्धालुओं व पर्यटकों को अपने स्तर से भी सहयोग व सुविधाएं मुहैया कराने के प्रति तत्पर रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि अतिथि देवो भव की हमारी परंपरा रही है. इसे बखूबी निभायें. आयुक्त ने यहां लगे विभिन्न देशों की ट्रैवल्स कंपनियों के स्टॉलों का भी उद्घाटन किया और स्टॉलों पर जाकर जानकारी भी ली.
शामिल हुए विदेशी प्रतिनिधि
बुद्धिस्ट ट्रैवल मार्ट के उद्घाटन समारोह में नयी दिल्ली स्थित चायना टूरिज्म ऑफिस के डायरेक्टर तियान जिन, होटल एसोसिएशन, नेपाल के अध्यक्ष सीपी श्रेष्टा, नालंदा यूनिवर्सिटी के कुलपति रवींद्र पंत व अन्य शामिल हुए. कार्यक्रम में नेपाल, चीन, कंबोडिया, जापान, श्रीलंका, भूटान, थाइलैंड, म्यांमार व भारत के ट्रैवल्स एजेंसी व टूर ऑपरेटर शामिल हो रहे हैं. इसका समापन बुधवार को ढूंगेश्वरी से महाबोधि मंदिर तक पदयात्रा के साथ होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement