19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया : बेटे के हत्यारे को कोर्ट में मारने पहुंचे पिता-चाचा हथियार के साथ गिरफ्तार

गया : सिविल कोर्ट में बेटे के हत्यारे को हथियार लेकर मारने पहुंचे पिता व चाचा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपितों की पहचान फतेहपुर के भवानीकलां गांव के विजय यादव व मिथिलेश प्रसाद के रूप में की गयी है. उनके पास से एक पिस्तौल, सात कारतूस, एक धारदार पहसुल और दो मोबाइल […]

गया : सिविल कोर्ट में बेटे के हत्यारे को हथियार लेकर मारने पहुंचे पिता व चाचा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपितों की पहचान फतेहपुर के भवानीकलां गांव के विजय यादव व मिथिलेश प्रसाद के रूप में की गयी है. उनके पास से एक पिस्तौल, सात कारतूस, एक धारदार पहसुल और दो मोबाइल फोन बरामद किये गये.
मिथिलेश यादव के बेटे रमेश यादव की गांव के ही कुछ लोगों ने चार दिसंबर, 2016 को चपाड़ मार कर हत्या कर दी थी. उसमें गांव के ही तीन महिलाओं समेत छह लोगों को आरोपित किया गया था. पुलिस दो वर्ष बीतने के बाद भी महज एक ही आरोपित को गिरफ्तार कर सकी और गिरफ्तार आरोपित सुनील यादव गया जेल में बंद है.
इससे ही पूरा परिवार गुस्से व बदला लेने की भावना से ग्रसित हो गया था. बेटे की हत्या वाली तारीख यानी चार दिसंबर को ही आरोपित की हत्या करने की योजना बनायी और मृतक के पिता मिथिलेश प्रसाद व चाचा विजय यादव दोनों ही हथियार के साथ गया कोर्ट पहुंच गये. संयोग था कि मंगलवार को ही कोर्ट में हत्या के मुकदमे की सुनवाई भी थी.
आशंका जतायी जा रही है कि अन्य आरोपित या फिर जेल में बंद आरोपित कोर्ट जरूर पहुंचता और ये लोग घटना को अंजाम देते. इससे पहले ही कोर्ट परिसर में तैनात गार्ड को झोला लिये हुए विजय यादव पर शक हुआ, तो जांच में उसके पास से हथियार मिला.
मौसा के यहां से हथियार से भरा थैला लेकर पहुंचा था विजय
कोर्ट में हथियार बरामद होने की खबर फैलते ही सनसनी फैल गयी. कुछ देर के लिए कोर्ट परिसर में पुलिस के अधिकारी व तैनात जवान भी काफी सतर्क हो गये. इसके बाद हर आने-जाने वाले की तलाशी ली गयी. हर कोई यही चर्चा कर रहा था कि पुलिस के जवान ने अगर सतर्कता नहीं दिखायी होती, तो बड़ी घटना हो सकती थी.
इधर, हथियार के साथ पकड़ाये विजय यादव ने कहा कि उसके थैले में हथियार कैसे पहुंचा, उसे पता नहीं है. सिविल लाइंस थाने में विजय ने बताया कि वह फतेहपुर से गया जब केस की तारीख पर आ रहा था, तो उसके भाई मिथिलेश यादव ने फोन पर कहा कि फतेहपुर में रहनेवाले मौसा शिव बरत यादव के यहां एक थैला है, उसे लेते आना. वहां से भाई के कहने पर ही थैला लेकर कोर्ट पहुंचा था.
खेत के पटवन के विवाद में हुई थी हत्या
मिथिलेश यादव का कहना है कि उसने हत्या के लिए हथियार नहीं मंगवाया था. उसने अपने मौसा के घर थैले में सिर्फ चादर रखी थी. उसे ही लाने को कहा था. उसने बताया कि उसके बेटे की नौकरी बिहार पुलिस में हो गयी थी. कुछ ही दिन में उसे ज्वाइन करना था. लेकिन, गांव के ही कुछ लोगों ने पटवन को लेकर हुए विवाद में उसके बेटे रमेश की चार दिसंबर, 2016 को हत्या कर दी थी.
इस मामले में सुनील यादव, रमेश यादव, संदीप कुमार, पुतूल कुमारी, किरण कुमारी व सीतबिया देवी को आरोपित बनाया गया था. हत्या के दो वर्ष बीतने के बाद पुलिस अब तक महज सुनील यादव को ही गिरफ्तार कर सकी है. मिथिलेश यादव ने बताया कि जिस दिन उसके बेटे की हत्या की गयी, उसकी बेटी का द्विरागमन भी था. अब तक वह अपने बेटे को भुला नहीं सका है. वह वजीरगंज से ही कोर्ट आ रहा था. इसलिए थैला भाई को लाने के लिए कहा था.
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
सिटी डीएसपी राजकुमार साह ने बताया कि कोर्ट परिसर में हथियार लेकर पहुंचे दो व्यक्तियों को वहां के गार्ड ने पकड़ लिया. पकड़े गये व्यक्ति के पास से एक पिस्तौल, चार एसएलआर कारतूस, तीन 350 बोर के कारतूस, पहसुल व दो मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं. पकड़े गये व्यक्ति किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में यहां पहुंचे थे. फतेहपुर से जिस परिजन के यहां से हथियार लाने की बात बतायी जा रही है, उसकी भी जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें