Advertisement
पैसा लेते डुमरिया थाने के मुंशी का वीडियो वायरल
गया : पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए पैसा लेते गया जिले के डुमरिया थाने के मुंशी का वीडियो वायरल हुआ. इस मामले को लेकर प्रभारी एसएसपी सह सिटी एसपी अनिल कुमार ने इमामगंज एएसपी को जांच का आदेश दिया है. उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति ने उन्हें यह वीडियो भेजा था. इसकी जांच की जा रही […]
गया : पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए पैसा लेते गया जिले के डुमरिया थाने के मुंशी का वीडियो वायरल हुआ. इस मामले को लेकर प्रभारी एसएसपी सह सिटी एसपी अनिल कुमार ने इमामगंज एएसपी को जांच का आदेश दिया है. उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति ने उन्हें यह वीडियो भेजा था. इसकी जांच की जा रही है. रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जायेगी.
इधर, आरोपित मुंशी ब्रजेश कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति ने उन्हें भी इस वीडियो को दिखाया है. यह सब मजाक-मजाक में हुआ है. एक वर्ष पहले का मामला है. उन्होंने कहा कि उनका प्रोमोशन एएसआइ के पद पर हाल ही में हुआ है, लेकिन अब तक वह मुंशी के रूप में ही काम कर रहे हैं.
वीडियो में हुई बातचीत के मुख्य अंश
वीडियो में मुंशी एक व्यक्ति से काम कराने के बदले खर्चा मांग रहे हैं. इस पर सामनेवाला व्यक्ति कहता है कि काम कराएं, वह खर्च देगा. मुंशी कहते हैं कि 2014 का एक केस भी निकला है. ऐसे में उनका खर्चा पहले दीजिए, बड़ा बाबू का खर्चा बाद में लेंगे. केस वाली बात पर सामनेवाला व्यक्ति आश्चर्य में आ जाता है. इस बीच, मुंशी कुछ कहने लगते हैं, तभी सामने से एक अन्य व्यक्ति की आवाज आती है कि छोड़िए, हटाइए. इस पर मुंशी तपाक से कहते हैं किनहीं, आप मत बोलिए बाबू, रोज मिलते हैं आप लोग, नजदीकी हैं.
संभव है तो बोलिए. हमलोग को दीजिए (रुपये), मेरा दीजिए. इसके बाद मुंशी अपना दो सौ व चौकीदार के लिए 100 रुपये जेब में रखते हुए कहते हैं कि हमलोग छोटका पदाधिकारी कीड़ा-मकोड़ा हैं. हमलोगों का खेल खत्म हुआ. इसके बाद मुंशी कुछ अन्य लोगों के सामने बोलने से परहेज करते हुए अपनी सीट से उठ कर बाहर चले जाते हैं.
इमाममगंज के एएसपी को मिला जांच का जिम्मा
मुंशी ने कहा- यह सब मजाक-मजाक में हुआ है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement