मोहड़ा के सारसू मोड़ के पास हुई घटना
अगवा करनेवालों ने बड़े ही इत्मीनान से घटना को दिया अंजाम
पति के सामने ही बीबी को बाइक से ले भागे अपहर्ता
मोहड़ा : सारसू मोड़ के निकट शुक्रवार की शाम सड़क लूट कांड के बाद शनिवार को ससुराल से घर लौट रहे युवक की बीबी को अगवा किये जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. अतरी थाना में पीड़ित संजय कुमार ने अज्ञात दो लोगों के विरुद्ध अपनी बीबी को अगवा किये जाने का मामला दर्ज कराया है.
संजय ने पुलिस को बताया है कि शुक्रवार की शाम वह अपनी पत्नी गुंजन देवी के साथ ससुराल से लौट रहा था. इसी बीच सारसू मोड़ के पास लाल रंग की ग्लैमर मोटरसाइकिल के साथ खड़े दो युवकों ने हाथ देकर बाइक को रुकवाया. वह जैसे ही बाइक से उतरा ताे दो में से एक युवक उसे अपने साथ कुछ दूर ले गया और एक पेड़ के पास बैठा दिया. साथ में वह भी बैठ गया. इस बीच बाइक के पास खड़ा युवक उसकी पत्नी गुंजन देवी को बाइक पर बैठा कर वहां से भाग गया.
यही नहीं संजय का यह भी कहना है कि पेड़ के पास साथ में बैठा युवक 15 मिनट के बाद उससे कहा कि तुम्हें शादी करने के लिए किसने कहा आैर उसे वहां से भगा दिया. इस पर संजय अपने परिवार के पास बलुआ पर चला आया आैर अगवा किये जाने की घटना की जानकारी परिजनों काे दी.
अतरी थानाध्यक्ष निवास कुमार ने बताया कि संजय कुमार ने दो अज्ञात लोगों के विरुद्ध अपनी बीवी को अगवा करने का मुकदमा दर्ज कराया है. उसने बताया है कि वह अगवा करनेवालों में से किसी काे नहीं जानता है. संजय कुमार डुमरिया थाना के नारायणपुर का रहनेवाला है. वह अपनी ससुराल नारदीगंज थाना के रजौली से लौट रहा था और अपने परिवार के पास बलुआ पर जा रहा था.