Advertisement
सीआरपीएफ मुख्यालय में मनायी गयी दीपावली
गया : जेल परिसर स्थित 159 बटालियन सीआरपीएफ गया मुख्यालय सेक्टर में सीआरपीएफ के जवानों ने दीपावली मनायी. इसके पहले मुख्यालय परिसर में स्थित मंदिर में सीआरपीएफ के कमांडेंट डॉ निशीत कुमार, डिप्टी कमांडेंट मोतीलाल सहित विभिन्न कंपनियों के अधिकारियों और जवानों ने विधिवत पूजा कर मुख्यालय की उन्नति की कामना की. वहीं, मुख्यालय परिसर […]
गया : जेल परिसर स्थित 159 बटालियन सीआरपीएफ गया मुख्यालय सेक्टर में सीआरपीएफ के जवानों ने दीपावली मनायी. इसके पहले मुख्यालय परिसर में स्थित मंदिर में सीआरपीएफ के कमांडेंट डॉ निशीत कुमार, डिप्टी कमांडेंट मोतीलाल सहित विभिन्न कंपनियों के अधिकारियों और जवानों ने विधिवत पूजा कर मुख्यालय की उन्नति की कामना की. वहीं, मुख्यालय परिसर में सीआरपीएफ के अधिकारियों और जवानों के साथ उनके परिवार सहित विदेशी मेहमानों ने दीप और पटाखे जलाये.
जवानों ने जलते हुए दीपों को रखकर हैप्पी दीपावली लिखा और जिले के लोगों को यह संदेश दिया कि उनकी सुरक्षा के लिए यहां तैनात हैं. एक जवान ने कहा कि जिले के लोगों को दीपावली पूरे उत्साह के साथ मनानी चाहिए. सीआरपीएफ यहां तैनात है और दुश्मन को जवाब देने के लिए तैयार है. जवानों ने जिले के लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नक्सलग्रस्त क्षेत्रों में अपना काम बखूबी कर रहे हैं.
भंडारे का आयोजन कर बांटा प्रसाद
टिल्हा धर्मशाला स्थित तरुण कला परिषद द्वारा आयोजित काली पूजा में हजारों की संख्या में लोग मां काली का दर्शन करने पहुंचें. यहां कई सालों से विशाल काली की प्रतिमा स्थापित हो रही है. यहां परिषद की ओर से सामूहिक भंडारा का आयोजन भी किया गया. इसके अलावा कालीबाड़ी, नवागढ़ी, नादरागंज, केपी रोड,न्यू एरिया में प्रतिमा के समक्ष हवन किया गया. इसके बाद यहां प्रसाद बांटा गया.
भक्ति गीतों पर झूमते रहे लोग
न्यू एरिया मोहल्ला में जय मां भद्रकाली मनोकामना मंडल द्वारा गुरुवार को जागरण का आयोजन किया गया. इसमें राधा व कृष्ण की वेशभूषा धारण किये कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया. हिंदी व भोजपुरी के चर्चित धार्मिक गीतों पर देर रात तक चले इस कार्यक्रम का लोगों ने खूब आनंद लिया. कलाकारों की प्रस्तुति को लोगों ने खूब सराहा. कलाकार कभी मंच पर तो कभी लोगों के बीच जाकर नृत्य करते तो उनकी तस्वीर लेने की होड़ मच जाती.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement