Advertisement
गया : आर्म्स सप्लायर और पुल उड़ानेवाले नक्सली गिरफ्तार
परैया/डुमरिया (गया) : परैया थाना क्षेत्र के इंग्लिशपर गांव के रेल गुमटी से एक हार्डकोर नक्सली मुन्ना उर्फ रंजीत यादव को परैया पुलिस, एसएसबी कोंच व सीआरपीएफ गया की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर शनिवार की शाम को गिरफ्तार कर लिया. इस अभियान का नेतृत्व 29 बटालियन एसएसबी कोंच इंस्पेक्टर आदित्य कुमार ने किया. रंजीत […]
परैया/डुमरिया (गया) : परैया थाना क्षेत्र के इंग्लिशपर गांव के रेल गुमटी से एक हार्डकोर नक्सली मुन्ना उर्फ रंजीत यादव को परैया पुलिस, एसएसबी कोंच व सीआरपीएफ गया की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर शनिवार की शाम को गिरफ्तार कर लिया. इस अभियान का नेतृत्व 29 बटालियन एसएसबी कोंच इंस्पेक्टर आदित्य कुमार ने किया. रंजीत यादव कोंच थाने के खैरा गांव का रहनेवाला है.
उसके खिलाफ खुद की मिनी गन फैक्टरी में हथियार निर्माण कर नक्सलियों को देने का मामला दर्ज है. उधर, डुमरिया के भदवर थाना कांड संख्या 07/2006 के अभियुक्त भोखहा पंचायत के हडही निवासी नक्सली कृष्णा यादव उर्फ कृष्णा जी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. कृष्णा पुल उड़ाने के मामले में आरोपित है. बताया जाता है कि रंजीत यादव ने गन फैक्टरी परैया के मंझियावां पंचायत स्थित सीयारामपुर में खोल रखी थी.
इस संबंध में परैया थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली द्वारा गन फैक्टरी में हथियार निर्माण व मरम्मत का कार्य किया जाता था, जिसको लेकर थाने में वर्ष 2016 में कांड संख्या 17 में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इस मामले से जुड़े एक अन्य आरोपित सर्वोदय नगर के रहनेवाले राम दयाल को दो माह पहले गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.
नक्सली कृष्णा यादव उर्फ कृष्णा जी की गिरफ्तारी कि पुष्टि करते हुए भदवर थाना अध्यक्ष बिंदी प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित 2006 में डुमरिया–इमामगंज मुख्य मार्ग लोंदा गांव के समीप पुलिया में आइइडी लगा कर ब्लास्ट कर डुमरिया पुलिस के वाहन को उड़ाने का आरोपित है.
वह लंबे समय से यह फरार चल रहा था. पुलिस को इसकी तलाश थी. 17 सीएएल के आरोपित के साथ-साथ इसके विरुद्ध कुर्की जब्ती का वारंट न्यायालय से निर्गत किया गया था. पुलिस को सूचना मिली कि नक्सली कृष्णा यादव अपने घर आया हुआ है. सूचना के आधार पर भदवर थाने की पुलिस व सेवरा कैंप से सीआरपीएफ 159 बटालियन के जवानों के संयुक्त अभियान में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के दौरान लोंदा पुलिया में सिलिंडर बम नक्सलियों ने लगा रखा था. आइइडी के बलास्ट होने से बम निरोधक दस्ता के सदस्य, एक होमगार्ड के जवान की मौके पर मौत हो गयी थी. वहीं, कई मीडियाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement