मध्य जोन का जोनल कमांडर व मध्य जोन के अधीन आने वाले कोयल सोन सब जोन का था इंचार्ज
जिलेटिन रॉड, पावर जेल व 27000 नकद बरामद
गया/पटना : नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसटीएफ ने गया से 11 लाख के इनामी नक्सलियों के मध्य जोन के जोनल कमांडर और मध्य जोन के अधीन आने वाले कोयल सोन सब जोन के इंचार्ज रामस्वरूप यादव उर्फ पुन यादव उर्फ कलिका उर्फ बीरबल उर्फ बुढ़ऊ को गिरफ्तार कर लिया है.
यह पूरी कार्रवाई आईजी आपरेशन कुंदन कृष्णन के नेतृत्व में की गयी. नक्सली कमांडर करीब 20 साल से फरार था. उस पर झारखंड सरकार ने 10 लाख और बिहार सरकार ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था.
आईजी कुंदन कृष्णन ने बताया कि कुख्यात अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए एसटीएफ लगातार कार्रवाई कर रहा है. रामस्वरूप यादव को गया में देखने की सूचना के बाद ही एसटीएफ ने उसे घेरने की कार्रवाई शुरू कर दी थी. इस दौरान कई स्थानों पर छापेमारी की गयी. यह बिहार-झारखंड में 50 से अधिक नक्सली वारदात कर चुका है. पलामू में ही दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.
रामस्वरूप के साथ बेटा भी धराया : गया से मिली सूचना के अनुसार, एसटीएफ की टीम ने गया जिले के कोंच थाने के चिरौरा मोड़ के पास से इनामी नक्सली रामस्वरूप यादव उर्फ पुन यादव और उसके बेटे अखिलेश यादव को गिरफ्तार किया. रामस्वरूप के बेटे के विरुद्ध नक्सलियों की मदद करने का आरोप है.
बाप-बेटे के पास से एसटीएफ ने आठ जिलेटिन रॉड, छह पावर जेल व 27000 रुपये बरामद किये हैं. इसके अलावा एसएसबी की टीम ने आंती थाना क्षेत्र के चबुरा गांव से हार्डकोर नक्सली सिंटू शर्मा को गिरफ्तार किया. वह चतरा जिले के हंटरगंज थाने के डुमरी गांव का है. रामस्वरूप यादव का आतंक झारखंड व बिहार के कई थाना क्षेत्रों में था. वह डुमरिया थाना क्षेत्र के हड़ही का रहनेवाला है.
गोह जाने के दौरान बाप-बेटे को पुलिस ने दबोचा
बताया जाता है कि एसटीएफ को जोनल कमांडर रामस्वरूप यादव उर्फ पून यादव यादव को अपने सहयोगी के साथ गोह की ओर जाने की सूचना मिली थी. इस पर कोच थाने की पुलिस के सहयोग से एसटीएफ ने बाइक के साथ दबोच लिया. इधर, आती थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार सिंटू शर्मा नक्सलियों के लिए लेवी वसूलने का काम करता था. उसका पैतृक गांव झारखंड के हंटरगंज में है.
हार्डकोर नक्सली धनराज कोड़ा गिरफ्तार
लक्खीसराय : चानन थाने के चेहरौन कोड़ासी जंगल में गुरुवार की रात एएसपी अभियान पवन कुमार उपाध्याय व कोबरा 207 टीम के डिप्टी कमांडेंट मुकेश मीणा के नेतृत्व में कोबरा व एसटीएफ की टीम ने स्पेशल सर्च अभियान चलाकर हार्डकोर नक्सली धनराज कोड़ा को गिरफ्तार कर लिया.
शनिवार को प्रेसवार्ता कर एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली धनराज कोड़ा उर्फ फूलो कोड़ा कजरा थाने के कानीमोह का रहने वाला है तथा कई संगीन मामलों का वांछित है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद धनराज ने लखीसराय के अलावा जमुई व मुंगेर जिले के कई नक्सली घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकारी है.