Advertisement
गया सेंट्रल जेल में कैदी रखते हैं चाकू और ब्लेड !, डीएम की छापेमारी में हुआ खुलासा
गया : गया सेंट्रल जेल में कैदी अपने साथ चाकू और ब्लेड रखते हैं. जेल में सुरक्षा और अनुशासन की पोल डीएम के एक दौरे के बाद खुल गयी है. रविवार को डीएम अभिषेक सिंह ने अन्य अधिकारियों के साथ मिल कर जेल में छापेमारी की. इस दौरान वहां कैदियों के वार्ड से चार चाकू, […]
गया : गया सेंट्रल जेल में कैदी अपने साथ चाकू और ब्लेड रखते हैं. जेल में सुरक्षा और अनुशासन की पोल डीएम के एक दौरे के बाद खुल गयी है. रविवार को डीएम अभिषेक सिंह ने अन्य अधिकारियों के साथ मिल कर जेल में छापेमारी की. इस दौरान वहां कैदियों के वार्ड से चार चाकू, ब्लेड, गांजा,मोबाइल चार्जर जैसी चीजें जब्त की गयीं. जेल में बने हास्पिटल वार्ड में स्वस्थ कैदी आराम फरमाते मिल गये.
डीएम ने सभी को वापस कैदी वार्ड में भेजने का आदेश दिया. जेल के डाॅक्टर भी ड्यूटी पर नहीं मिले. कुव्यवस्था से नाराज डीएम ने डाॅक्टर के वेतन पर रोक लगाने का आदेश जारी कर दिया. डीएम के साथ रही वरीय उप समाहर्ता पारुल प्रिया ने महिला कैदियों के वार्ड की जांच की.
छापेमारी में एसएसपी राजीव मिश्रा, सिटी एसपी अनिल कुमार, एएसपी संजय भारती, अपर समाहर्ता राजकुमार सिन्हा, एसडीओ सूरज कुमार सिन्हा, सिटी डीएसपी राजकुमार साह, विधि व्यवस्था डीएसपी संजीत कुमार प्रभात, सीओ विजय कुमार सिंह, सिविल सर्जन राजेंद्र भी साथ में थे. इधर शेरघाटी प्रतिनिधि के अनुसार अनुमंडल जेल में शेरघाटी एसडीओ व डीएसपी ने तलाशी ली.
इस दौरान 2150 रुपये व कुछ लोगों के मोबाइल नंबर भी जेल के अंदर अधिकारियों को मिले हैं. पुलिस इन नंबरों के बारे में पता लगाने में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement