29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

गाजे-बाजे के साथ निकली आवारा सांड की शव यात्रा, हिंदू रीति रिवाज से हुआ अंतिम संस्कार, देखें वीडियो

गया : जिले के गुरारू में आवारा पशु के प्रति भी ग्रामीणों का प्रेम शनिवार को देखने को मिला. बाजार में घूमनेवाले आवारा सांड की मौत हो जाने के बाद ग्रामीणों ने शनिवार को मानवता की मिसाल पेश की. यह भी पढ़ें :गुजरात में बिहारियों पर हुए अत्याचार पर बिहार में गरमायी सियासत, गोहिल ने […]

गया : जिले के गुरारू में आवारा पशु के प्रति भी ग्रामीणों का प्रेम शनिवार को देखने को मिला. बाजार में घूमनेवाले आवारा सांड की मौत हो जाने के बाद ग्रामीणों ने शनिवार को मानवता की मिसाल पेश की.

यह भी पढ़ें :गुजरात में बिहारियों पर हुए अत्याचार पर बिहार में गरमायी सियासत, गोहिल ने कहा- अल्पेश को बदनाम कर रही भाजपा

यह भी पढ़ें :IRCTC : तेजस्वी, राबड़ी समेत सभी आरोपितों को जमानत, अगली सुनवाई 19 नवंबर को, VC के जरिये पेश होंगे लालू

जानकारी के मुताबिक, जिले के गुरारू बाजार में आवारा घूमनेवाले सांड की मौत शुक्रवार को हो गयी. ग्रामीणों ने शनिवार को चंदा कर सांड की शव यात्रा निकाली. इस शव यात्रा में बाजार के लोग समेत कई लोग शामिल हुए. सांड की शव यात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली गयी. शव यात्रा में शामिल उपेंद्र मिश्रा, कामता पासवान, पारस अग्रवाल आदि ने बताया कि सांड का अंतिम संस्कार हिंदू रीति रिवाज के साथ किया गया. साथ ही उन्होंने बताया कि बारहवीं पर बारा गांव में भोज का भी आयोजन किया जायेगा.

यह भी पढ़ें :तेजस्वी यादव को पटना हाईकोर्ट से झटका, छोड़ना होगा पांच देशरत्न मार्ग का सरकारी बंगला

यह भी पढ़ें :रोहतास : धारदार हथियार से पांच लोगों पर किया हमला, दो बच्चों और महिला की मौत, आरोपित फरार

मालूम हो कि बारा गांव में तीन साल पहले एक हनुमान (लंगूर) की मौत उछल-कूद करने के दौरान करंट की चपेट में आने से हो गयी थी. इसके बाद उसका भी दाह संस्कार करते हुए उसका भोज-भात का आयोजन सामूहिक चंदे से किया गया था. साथ ही उक्त स्थान पर एक आदम कद बजरंग बली की मूर्ति भी बारा गांव मे स्थापित की गयी.

यह भी पढ़ें :उग्र ग्रामीणों ने सड़क जाम कर की आगजनी, कहा- सोची-समझी साजिश के तहत हत्या कर दिया जा रहा सड़क हादसे का रंग

यह भी पढ़ें :गुजरात में बिहारियों पर हमले के लिए ‘कांग्रेस समर्थित संगठन’ जिम्मेदार : सुशील मोदी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें