21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच देशों से 61 विदेशी पहुंचे गयाजी, आज करेंगे पिंडदान

गया : रूस, चीन, अमेरिका, जर्मनी व यूक्रेन के 61 विदेशियाें का दल शुक्रवार की देर शाम गयाजी पहुंचा. दाे दिन पहले यह दल वाराणसी पहुंचा था. दल के सदस्य शनिवार की सुबह फल्गु नदी के संगत घाट पर अपने पितराें का श्राद्ध कर्म करेंगे. ये सभी रूस की वैदिक धर्मगुरु नताशा शेफ्राेना के शिष्य […]

गया : रूस, चीन, अमेरिका, जर्मनी व यूक्रेन के 61 विदेशियाें का दल शुक्रवार की देर शाम गयाजी पहुंचा. दाे दिन पहले यह दल वाराणसी पहुंचा था. दल के सदस्य शनिवार की सुबह फल्गु नदी के संगत घाट पर अपने पितराें का श्राद्ध कर्म करेंगे. ये सभी रूस की वैदिक धर्मगुरु नताशा शेफ्राेना के शिष्य हैं. इस दल का नेतृत्व यहां पर लाेकनाथ गाैड़ दास करेंगे.
श्री दास ने बताया कि इस दल में माग्रेटा एरेस्काे, अन्ना डेनिसाेवा, मरीना व चेवाेत्रेवा इमातेरियन सिहत 61 विदेशी शामिल हैं. इन विदेशी तीर्थयात्रियाें में सात चीन के, दाे अमेरिका, तीन जर्मनी, एक यूक्रेन के अलावा बाकी सभी रूस के तीर्थयात्री शामिल हैं, शनिवार की सुबह प्रेतशिला में पिंडदान करेंगे. इसके बाद पितराें की पितृ दीपावली के दिन भी सामूहिक रूप से दीपदान करेंगे.
नाै अक्तूबर काे अक्षयवट में पिंडदान व सुफल प्राप्त करने के बाद वे 10 अक्तूबर काे बाेधगया भ्रमण कर वृंदावन में स्थित इस्कॉन मंदिर के लिए रवाना हाे जायेंगे. भारत में 29 नवंबर तक ये तीर्थयात्री रहेंगे. इस दाैरान वे मुंबई में इस्कॉन मंदिर भी जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें