Advertisement
12 जोड़ी ट्रेनें रद्द, 11 के रूट में परिवर्तन
गया : गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड स्थित डेहरी स्टेशन पर ट्रैक पर इंटरलाॅकिंग का काम गुरुवार से शुरू कर दिया गया. इंटरलाॅकिंग का काम पूरा होने से इस रूट से ट्रेनों के परिचालन में काफी सहूलियत होगी. इसका कंट्रोलिंग सिस्टम भी नये भवन में शिफ्ट हो जायेगा. जानकारी के अनुसार, इंटरलाॅकिंग का काम पूरा होने […]
गया : गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड स्थित डेहरी स्टेशन पर ट्रैक पर इंटरलाॅकिंग का काम गुरुवार से शुरू कर दिया गया. इंटरलाॅकिंग का काम पूरा होने से इस रूट से ट्रेनों के परिचालन में काफी सहूलियत होगी. इसका कंट्रोलिंग सिस्टम भी नये भवन में शिफ्ट हो जायेगा. जानकारी के अनुसार, इंटरलाॅकिंग का काम पूरा होने के बाद पश्चिमी व पूर्वी पुरानी केबिन हटा दी जायेंगी.
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इंटरलॉकिंग का काम 30 अक्तूबर तक चलेगा. शुरू में काम कम होने के कारण संबंधित लाइन को बंद कर काम पूरा किया जा रहा है. इस कारण 12 जोड़ी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि 11 के रूट में परिवर्तन व पैसेंजर ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है.
इन ट्रेनों को किया गया रद्द
24 से 30 अक्तूबर के बीच इस रूट से गुजरनेवाली 18103/18104 टाटा-अमृतसर (बाइवीकली), 13307/13308 धनबाद फिरोजपुर (डेली), 18631/18632 रांची-अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस (साप्ताहिक), 18311/18312 सबलपुर-वाराणसी एक्सप्रेस (बाइवीकली), 11045/11046 दीक्षाभूमि एक्सप्रेस (साप्ताहिक), 13151/13152 जम्मूतवी एक्सप्रेस (डेली), 15021/15022 गोरखपुर साप्ताहिक शालीमार एक्सप्रेस (साप्ताहिक), 22323/22324 कोलकाता-गाजीपुर सुपरफास्ट (साप्ताहिक), 12323/12324 आनंद विहार-हावड़ा (त्रीवीकली), 12875/12876 पूरी-आनंद विहार एक्सप्रेस (त्रिवीकली), 128217/12818 झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस (त्रीवीकली), 13243/13244 भभुआ-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस, 13167/13168 आगरा कैंट एक्सप्रेस (वीकली) और 1423/14224 बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस (डेली) को रद्द किया गया है.
ये ट्रेनें चलेंगी बदले रूट से
24 से 29 अक्तूबर तक 12802 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को चुनार गढ़वा रोड मुड़ी के रास्ते चलाया जायेगा. इसके साथ ही 24 से 30 अक्तूबर तक आसनसोल-झाझा-पटना के रास्ते 12357/12358 कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस (बाइवीकली), 12311/12312 हावड़ा कालका मेल (डेली), 12987/12987 सियालदह-अजमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (डेली), 12381/12382 पूर्वा एक्सप्रेस (त्रीवीकली),12323/12324 हावड़ा-जैसलमेर सुपरफास्ट (वीकली), 12353/12354 हावड़ा-लालकुआं सुपरफास्ट (वीकली), 12379/12380 सियालदह-अमृतसर जालियांवालाबाग एक्सप्रेस (वीकली), 12329/12330 पश्चिम बंगाल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (वीकली), 22317/22318 सियालदह-जम्मूतवी एक्सप्रेस (वीकली), 12942/12941 पारसनाथ सुपरफास्ट एक्सप्रेस (वीकली) ट्रेनों का चलाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement