तुतबाड़ी मुहल्ले में बाइक सवार दो युवकों ने दिया घटना को अंजाम
Advertisement
दुकान बंद कर घर लौट रही महिला व्यवसायी की गोली मार कर हत्या
तुतबाड़ी मुहल्ले में बाइक सवार दो युवकों ने दिया घटना को अंजाम मृतका गनी मार्केट में भाभी के साथ चलाती थी कपड़े की दुकान गोली मार कर अपराधी पंचायती अखाड़ा की ओर भाग निकले पुलिस बगल के मकान में लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगालने में जुटी वरीय अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर किया मुआयना […]
मृतका गनी मार्केट में भाभी के साथ चलाती थी कपड़े की दुकान
गोली मार कर अपराधी पंचायती अखाड़ा की ओर भाग निकले
पुलिस बगल के मकान में लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगालने में जुटी
वरीय अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर किया मुआयना
गया : तुतबाड़ी मुहल्ले में मंगलवार की देर शाम दुकान बंद कर घर लौट रही एक महिला व्यवसायी की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. मृतका की पहचान पंचायती अखाड़ा शिव मंदिर गली में किराये की मकान लेकर रहनेवाली 35 वर्षीय राधा कुमारी के रूप में की गयी है, जो गोलबगीचा गबड़ा पर के रहनेवाले रामानंद प्रसाद की बेटी बतायी जा रही है. बताया जाता है कि राधा कुमारी अपनी भाभी के साथ गनी मार्केट में राधा शॉप के नाम से कपड़े की दुकान चलाती थी. मंगलवार की रात नौ बजे वह दुकान बंद कर स्कूटी से पंचायती अखाड़ा स्थित किराये के मकान में आ रही
दुकान बंद कर घर…
थी. इस दौरान घर से कुछ दूर पहले तुतबाड़ी बाल्टी फैक्टरी स्थित रामचंद्र आवासीय विद्यालय के पास पीछे से आये बाइक सवार दो युवकों ने उसे गोली मार दी. लोगों ने बताया कि चलती बाइक से ही उस पर सवार युवकों ने युवती की स्कूटी के पास आकर उसे गोली मार दी. गोली लगते ही युवती स्कूटी से गिर गयी. इसके बाद दोनों युवक वहां रुके तक नहीं. युवती के गिरने के बाद भी बहुत देर तक स्कूटी चालू ही रही. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, युवती राधा कुमारी पंचायती अखाड़ा में अपनी भाभी व भतीजी के साथ रहती थी. गनी मार्केट में दुकान चलाने में युवती की मदद उसकी भाभी भी करती थी. हत्या की सूचना पाकर युवती की भाभी रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन तब तक पुलिस युवती के शव को लेकर मेडिकल कॉलेज चली गयी.
क्या कहते हैं पुलिस पदाधिकारी
एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि राधा कुमारी की हत्या तुतबाड़ी में गाेली मार कर कर दी गयी. घर में भाई अजय कुमार के साथ दुकान को लेकर विवाद चलने की बात सामने आ रही है. दुकान विवाद को लेकर ही भाभी के भी भाई से अलग होने की बात सामने आ रही है. युवती अपनी भाभी के साथ ही किराये के मकान में रहती थी. हत्या के कारणों का खुलासा जांच के बाद ही हो सकेगा. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. संबंधित पुलिस अधिकारियों को जल्द-से-जल्द अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है.
दुकान विवाद की बात आ रही सामने
स्थानीय लोगों ने बताया कि युवती राधा कुमारी का परिजनों से मनमुटाव चल रहा था. राधा ने अब तक शादी तक नहीं की थी. मृतका का पैत्रिक घर गोल बगीचा गबड़ा पर मुहल्ले में बताया जाता है. कुछ वर्ष पहले राधा ने गनी मार्केट में दुकान 15 लाख रुपये में खरीदी थी. लेकिन, दुकान नहीं चलने के कारण उसे नौ लाख रुपये में बेची दी. लेकिन, जिसे दुकान बेची उसने पैसा नहीं दिया, तो दुकान वापस ले ली. लोग अब तक दुकान विवाद में हुई हत्या का कारण ही मान रहे हैं.
दुकान विवाद का मामला कोतवाली थाने में पहले से दर्ज कराया गया है. हत्या की सूचना पर सिटी एसपी अनिल कुमार, सिटी डीएसपी राजकुमार साह, कोतवाली थानाध्यक्ष अजय कुमार, विष्णुपद थानाध्यक्ष उदय कुमार व सिविल लाइंस थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की. सिटी डीएसपी ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला जा रहा है. जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जायेगा. घटनास्थल से एक गोली का खोखा भी बरामद किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement