बोधगया : बोधगया के मस्तीपुर स्थित प्रज्ञा ज्योति बुद्धिस्ट नोविस स्कूल एंड मेडिटेशन सेंटर में रहनेवाले तीन राज्यों के बच्चों के साथ दुराचार के बाद अब बोधगया स्थित वैसी सभी संस्थाओं व ट्रस्टों की जांच की जायेगी, जहां बच्चों को रखा जा रहा है.
डीएम अभिषेक सिंह ने बताया कि संस्थानों के कागजात के साथ-साथ भौतिक जांच भी की जायेगी. इसके लिए सदर एसडीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है.
डीएम ने बताया कि फिलहाल किसी बौद्ध मठों की जांच करने की योजना नहीं है, पर इसके लिए इंटरनेशनल बुद्धिस्ट काउंसिल ऑफ बोधगया को कहा गया है कि वे अपने स्तर से बौद्ध मठों में रहनेवाले बच्चों के बारे में पड़ताल कर रिपोर्ट दें. उन्होंने बताया कि किसी की व्यक्तिगत मामले में दखल नहीं देने व सिर्फ सरकारी नियमों के अनुपालन करने के मद्देनजर जांच-पड़ताल की प्रक्रिया शुरू की जा रही है.