गया : बिहार के गया शहर के एपी कालोनी स्थित अतरी विधानसभा क्षेत्र से राजद विधायक कुंती देवी के आवास से विशेष कार्यबल (एसटीएफ) और स्थानीय पुलिस ने दो देसी थ्री नॉट राइफल और एक देसी पिस्तौल आज बरामद करते हुए इस सिलसिले में एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक (नगर) अनिल कुमार ने बताया कि एसटीएफ के साथ रामपुर थाना की पुलिस ने छापेमारी की. उन्होंने बताया कि इस छापेमारी में अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार व्यक्ति का नाम जैकी कुमार है जो कि परैया थाना के कोसूमा गांव का निवासी है. उससे पूछताछ की जा रही है.
अनिलकुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान दो अन्य व्यक्ति फरार हो गये. विधायक कुंती देवी गया के केंद्रीय कारागार में आजीवन कारावास की सजा काट रहे राजद के पूर्व विधायक राजेंद्र यादव की पत्नी हैं.