काफी संख्या में हथकरघा बुनकरों ने भाग लिया
मुख्य संवाददाता, गया जी.
जिला उद्योग केंद्र कार्यालय में गुरुवार को 11वें राष्ट्रीय हथकरघा दिवस का आयोजन किया गया. इसमें काफी संख्या में हथकरघा बुनकरों ने भाग लिया. जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक वंदना ने बताया कि बुनकरों को अपने उत्पाद बाजार के अनुरूप बनाने के लिए प्रोडक्ट डेवलपमेंट पर निरंतर रूप से कार्य कराया जा रहा है और सरकार हर संभव बाजार उपलब्ध कराने के लिए पहल कर रही है, ताकि बुनकरों का उत्पाद अधिक से अधिक बिक सके और उनकी आमदनी में इजाफा हो सके. इस कार्यक्रम में हस्तकरघा एवं उद्योग विभाग के अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद थे. गौरतलब है कि वर्तमान में गया जिले में एनएचडीपी की ओर से मानपुर, बेलागंज व टिकारी दो कलस्टर संचालित हैं. इसमें क्रमशः 67 तथा 92 बुनकरों को योजना से लाभान्वित किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

