14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सप्ताहभर में माड़नपुर-अक्षयवट सड़क की मरम्मत कराने का निर्देश

गया : संवास सदन समिति के कक्ष में डीएम अभिषेक सिंह व एसएसपी राजीव मिश्रा की अध्यक्षता में पितृपक्ष मेला की तैयारी को लेकर सभी संबंधित पदाधिकारी, संवास सदन समिति के सदस्यों व पंडा समाज के लाेगाें के साथ बैठक हुई. बैठक में उन्होंने संवास सदन समिति के सदस्यों को सभी 52 वेदियों की रंगाई-पुताई […]

गया : संवास सदन समिति के कक्ष में डीएम अभिषेक सिंह व एसएसपी राजीव मिश्रा की अध्यक्षता में पितृपक्ष मेला की तैयारी को लेकर सभी संबंधित पदाधिकारी, संवास सदन समिति के सदस्यों व पंडा समाज के लाेगाें के साथ बैठक हुई. बैठक में उन्होंने संवास सदन समिति के सदस्यों को सभी 52 वेदियों की रंगाई-पुताई कराने का निर्देश दिया.

उन्होंने गोपनीय शाखा के प्रभारी पदाधिकारी सुभाष नारायण को इस सप्ताह के अंत तक नियंत्रण कक्ष स्थापित करने का निर्देश दिया. पथ निर्माण विभाग को विष्णुपद मंदिर के रास्ते में पड़ने वाली सड़क के किनारे बने नाले पर स्लैब लगवाने का निर्देश दिया. पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि नाले का निर्माण नगर निगम द्वारा कराया गया है. डीएम ने निगम को अविलंब स्लैब का निर्माण करवाने का निर्देश दिया.

पंडा समाज के साथ बैठक में पंडाें ने पेयजल, स्वच्छता, बिजली जैसी अन्य वर्तमान प्रशासकीय समितियों में पंडा समाज के प्रतिनिधियों का नाम जोड़े जाने का मुद्दा उठाया. उन्हाेंने कहा कि इससे मेला बेहतर तरीके से संपन्न होगा, क्योंकि विगत वर्षों में समितियों में मेला की बेहतर तैयारी को लेकर पंडा समाज के प्रतिनिधियों का नाम शामिल किया जाता रहा है.
पंडा समाज के प्रतिनिधि मेला परिभ्रमण व बैठक में मौजूद थे. बैठक में विष्णुपद प्रबंधकारिणी समिति के सचिव गजाधर लाल पाठक, अमरनाथ धाेकड़ी, गयापाल तीर्थवृति सुधारिणी सभा के मंत्री मणि लाल बारीक, अध्यक्ष गजाधर कटरियार, सदस्य मनीष बिट्ठल ने मनसरवा नाला के पानी को को फल्गु नदी में गिरने से मुक्त कराने काे कहा, जिससे श्रद्धालुओं की धार्मिक भावना काे ठेस न पहुंचे. फल्गु का जल दूषित न हो व पितृ, फल्गु का जल मातृ तर्पण करने योग्य रहे.
स्टेशन से प्रीपेड वाहन की हाे सुविधा : रेलवे स्टेशन पर उन्होंने रेलवे के अधिकारियों को वहां रंगाई-पुताई करवाने का सुझाव दिया. उन्हाेंने कहा कि 15 दिनों के लिए वहां के हाेर्डिंग पर पितृपक्ष मेले के फ्लेक्स लगाये जायेंगे. इस अवसर पर उन्होंने रेलवे के बड़े अधिकारियों को कहा कि प्रीपेड वाहन की ही पार्किंग रेलवे स्टेशन पर करायी जाये तो यह यात्रियों के लिए बेहतर होगा. इस दौरान उन्होंने जीआरपी से स्टेशन रोड वाली सड़क की मरम्मत कराने काे भी कहा.
देवघाट पर बन रहे यात्री शेड, प्याऊ, शाैचालय और स्नानघर का जल्द हाे निर्माण
डीएम ने टूटी हुई माड़नपुर-अक्षयवट सड़क की मरम्मत इसी सप्ताह कराने का निर्देश दिया. करसिली में पेवर ब्लॉक लगाने का भी निर्देश दिया. जीआरपी से स्टेशन रोड के सड़क के संबंध में बताया गया कि यह सड़क रेलवे की है. इसके बाद डीएम ने एसएसपी, डीडीसी व संबंधित सभी पदाधिकारियों के साथ विष्णुपद मंदिर के सभी द्वारों, मंदिर परिसर, देवघाट, सूर्यकुंड, श्मशान घाट, मनसरवा नाला ,अक्षयवट, तुलसी उद्यान पार्किंग स्थल व रेलवे स्टेशन कैंपस का भी निरीक्षण किया.
इस दौरान उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को रंगाई-पुताई कराने व सौंदर्यीकरण का काम कराने का निर्देश दिया. उन्होंने पीएचइडी को देवघाट पर स्थित शौचालयों को अविलंब दुरुस्त करवाने का निर्देश दिया. देवघाट पर निर्मित यात्री शेड व प्याऊ को देखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें