28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीपीएस में धूमधाम से हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम

गया : दिल्ली पब्लिक स्कूल, गया के प्रांगण में 72 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मगध एजुकेशनल ट्रस्ट के चेयरमैन राम नरेश शर्मा ने झंडोत्तोलन किया. उपस्थित समूह द्वारा गर्व के साथ राष्ट्रगान गाया गया व झंडे को सलामी दी गयी. इस अवसर […]

गया : दिल्ली पब्लिक स्कूल, गया के प्रांगण में 72 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मगध एजुकेशनल ट्रस्ट के चेयरमैन राम नरेश शर्मा ने झंडोत्तोलन किया. उपस्थित समूह द्वारा गर्व के साथ राष्ट्रगान गाया गया व झंडे को सलामी दी गयी. इस अवसर पर तथा गेस्ट आफ ऑनर के रूप में मगध कॉलेज ऑफ एजुकेशन, दुबहल, गया के प्राचार्य डॉ सरमद जमाल, प्रधानाचार्य संजीत सोनी, अध्यापक व कर्मचारी तथा छात्र उपस्थित थे.
इस उपलक्ष्य में प्राइमरी विंग तथा सीनियर विंग के छात्र–छात्राओं द्वारा कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जो देशभक्ति की भावना से अभिभूत थे. कार्यक्रम की शुरूआत में देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये गये. इसके बाद सामूहिक शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत किया गया. प्रधानाचार्य संजीत सोनी ने बच्चों के कार्यक्रमों की भूरि–भूरि प्रशंसा करते हुए सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई दी.
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वास्तविक स्वतंत्रता बच्चों को स्वावलंबी बनाना व उनमें देश प्रेम की भावना जगाना है. उन्होंने बच्चों को स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान का महत्व भी समझाया और कहा कि वे अपने आने वाले जीवन में ऐसे कार्य करें जिससे देश की प्रतिष्ठा बढ़े. अंत में उपस्थित समूह ने राष्ट्रगीत गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें