गया : महिला से रुपये के थैले को झपट्टा मारकर भाग रहे एक अपराधी को पुलिस के जवान व स्थानीय लोगों ने दौड़ा कर पकड़ लिया. पकड़े गये व्यक्ति के पास से महिला का थैला व 14 हजार रुपये भी बरामद कर लिये गये. पकड़ गये व्यक्ति की पहचान परैया थाना क्षेत्र के कपसिया गांव स्थित रमना टोला के रहनेवाले धर्मेंद्र कुमार के रूप में हुई है. बताया जाता है कि मेडिकल थाना क्षेत्र की पुनाकलां गांव की रहनेवाली बसंती देवी ने गांधी मैदान स्थित बैंक से पैसा निकाल कर थैले में रखा.
काशी नाथ मोड़ पर पहुंच कर वह रिक्शा पर बैठने लगी. इसी बीच पीछे से आये धर्मेंद्र ने महिला के थैला को झपट लिया और भागने लगा. इस दौरान महिला शोर मचाने लगी. वहां मौजूद पुलिस के जवान व आम लोगों ने धर्मेंद्र को कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया. पुलिस ने धर्मेंद्र के पास से थैला व रुपये भी बरामद कर लिये. सिविल लाइंस थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि पकड़े गये युवक की भाषा से नहीं लग रहा है कि वह गया जिला का रहनेवाला है.
ऐसे परैया थाने युवक के द्वारा बताये गये परैया के पते की पड़ताल करने का आग्रह किया गया है. जांच के बाद ही साफ हो सकेगा कि यह युवक कोढ़ा गिरोह से जुड़ा है या फिर परैया का रहनेवाला है. उन्होंने कहा कि पकड़े गये युवक से हाल के दिनों कई जगहों पर हुई छिनतई व डिक्की तोड़ने के मामलों में पूछताछ की जा रही है.
