Advertisement
सिंचाई कूप में महिला की मिली लाश, दामाद समेत ससुरालवालों पर हत्या का आरोप
मारगोमुंडा : थाना क्षेत्र के सुग्गापहाड़ी वन के एक सिंचाई कूप से सोमवार को विवाहिता 25 वर्षीय रीना देवी का शव पुलिस ने बरामद किया है. मधुपुर के दुधानी गांव निवासी मृतका के पिता टेकलाल मंडल ने बताया कि उसकी पुत्री की शादी सुग्गापहाड़ी वन निवासी टीपन मंडल के साथ चार वर्ष पूर्व हुआ था. […]
मारगोमुंडा : थाना क्षेत्र के सुग्गापहाड़ी वन के एक सिंचाई कूप से सोमवार को विवाहिता 25 वर्षीय रीना देवी का शव पुलिस ने बरामद किया है. मधुपुर के दुधानी गांव निवासी मृतका के पिता टेकलाल मंडल ने बताया कि उसकी पुत्री की शादी सुग्गापहाड़ी वन निवासी टीपन मंडल के साथ चार वर्ष पूर्व हुआ था. दंपती से ढाई साल का एक पुत्र भी है.
उन्होंने बताया कि 15 दिन पहले ही वे बेटी के ससुराल सुग्गापहाड़ी आये थे. उस समय उसकी पुत्री ने बताया कि ससुराल वाले दहेज में बाइक मांग रहे हैं व उसे प्रताड़ित किया जा रहा है. सोमवार को अचानक ससुराल वालों ने फोन से उन्हें सूचना दी कि उनकी पुत्री कुआं में डूब गयी है. सूचना पर वे मारगोमुंडा थाना पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी.
उन्होंने आरोप लगाया कि ससुराल वालों ने दहेज की खातिर बेटी को मारकर कुआं में फेंक दिया है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों के सहयोग से शव को कुआं से बाहर निकाला. घटना के बाद से ही ससुराल वाले फरार है. इधर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका के पिता टेकलाल मंडल ने पति टीपन मंडल समेत पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement