Advertisement
नक्सली बंदी को नकारें पुलिस आपके साथ है, दुकानें बंद नहीं करने की पुलिस ने की अपील
डुमरिया : मैगरा थाना परिसर व थाना डुमरिया में गुरुवार को थाना क्षेत्र के व्यवसायियों, जनप्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों के साथ इमामगंज अंचल के पुलिस निरीक्षक हरी हाजार की अध्यक्षता में बैठक की गयी. इसमें तीन अगस्त को प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी द्वारा बिहार बंद की घोषणा लेकर अपनी दुकान व प्रतिष्ठानों को खुली […]
डुमरिया : मैगरा थाना परिसर व थाना डुमरिया में गुरुवार को थाना क्षेत्र के व्यवसायियों, जनप्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों के साथ इमामगंज अंचल के पुलिस निरीक्षक हरी हाजार की अध्यक्षता में बैठक की गयी. इसमें तीन अगस्त को प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी द्वारा बिहार बंद की घोषणा लेकर अपनी दुकान व प्रतिष्ठानों को खुली रखने की अपील की गयी .
पुलिस निरीक्षक ने सभी दुकानदारों से कहा कि आप अपनी दुकान व प्रतिष्ठान को उक्त तिथि को खोल कर एकजुटता व साहस का परिचय दें . पुलिस आपके साथ है . किसी भी प्रकार का भय नहीं करना है. आज पुलिस की सक्रियता व सीआरपीएफ के पहल पर नक्सलियों का मनोबल टूटा है व उनकी गतिविधि में कमी आयी है. पुलिस प्रशासन के समक्ष अपनी समस्या को रखें, अापको मदद मिलेगी.
परचे के माध्यम से या फिर समाचार पत्रों के माध्यम से बंद का आह्वान कर दिया जाता है व आप सब उसके डर से अपनी दुकान बंद कर देते हैं. दुकान बंद करने से उन्हें क्या मिला नुकसान तो आप सबों को ही है, नुकसान गरीब जानता की है, जो प्रतिदिन बाजार व दुकान से खरीद कर अपना व बच्चों की भूख मिटाता है.
संगठित हों, बढ़ेगा मनोबल
पुलिस निरीक्षक ने कहा कि यहां के व्यवसायी वर्ग, छात्र, नौजवान, किसान व अन्य वर्ग संगठित हों, इससे आत्म विश्वास बढ़ेगा, कमजोर जनता मजबूत होगी. तभी एक अच्छा समाज के निर्माण की कल्पना किया जा सकता है. बैठक में मैगरा थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक राजा राम प्रसाद, भदवर थानाध्यक्ष बिंदी प्रसाद, डुमरिया थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार सहित व्यवसायी वर्ग व जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement