21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दाउदनगर में पिकअप वाहन लूटकांड का खुलासा, चार अपराधी हुए गिरफ्तार

दाउदनगर : एनएच 139 स्थित दाउदनगर-औरंगाबाद मुख्य पथ स्थित तरारी नहर पुल के पास पिछले महीने चार-पांच जुलाई की रात करीब दो बजे बजे सब्जी लदे पिकअप से लूटकांड की घटना का उद्भेदन पुलिस द्वारा कर लिया गया है. एसपी डॉ सत्यप्रकाश द्वारा गठित एसआइटी ने इस लूटकांड में संलिप्त चार अपराधियों को गिरफ्तार कर […]

दाउदनगर : एनएच 139 स्थित दाउदनगर-औरंगाबाद मुख्य पथ स्थित तरारी नहर पुल के पास पिछले महीने चार-पांच जुलाई की रात करीब दो बजे बजे सब्जी लदे पिकअप से लूटकांड की घटना का उद्भेदन पुलिस द्वारा कर लिया गया है. एसपी डॉ सत्यप्रकाश द्वारा गठित एसआइटी ने इस लूटकांड में संलिप्त चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.
एसआइटी का नेतृत्व कर रहे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजकुमार तिवारी ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित एक प्रेसवार्ता में बताया कि इस लूटकांड में शामिल गया जिले के गुरारु थाना क्षेत्र के मलपा गांव निवासी संजय कुमार सिन्हा, इसी थानाक्षेत्र के तिनेरी गांव निवासी सोनू कुमार उर्फ विकास, झारखंड के चतरा जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र स्थित मीरपुर निवासी राजा कुरैशी उर्फ सरफराज व गया जिले के आमस थाना क्षेत्र स्थित बभंडी निवासी अवधेश कुमार उर्फ पंजाबी को गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूट में प्रयोग की जानेवाली एक बिना नंबर की केयूवी सिल्वर कलर की कार भी बरामद की गयी है. कार का उपयोग अपराधियों का यह गिरोह लूटकांड में करता था. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने उक्त लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. गिरफ्तारी से अब तक करीब आधा दर्जन से भी अधिक पिकअप वाहन लूट कांडों का उद्भेदन हो चुका है.
इस गिरोह के चार अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ ही गया जिले के आमस थाना कांड सं.- 146/ 18, आमस थाना कांड संख्या 151/18, अरवल जिला के एक लूट कांड, कसमा थाना क्षेत्र के एक लूट कांड समेत कई लूटकांडों का उद्भेदन हो चुका है. एसडीपीओ ने बताया कि डीजी का निर्देश है कि वाहन लूट ,वाहन चोरी जैसी घटनाएं आसपास के क्षेत्र में घटनाएं घट रही है तो संयुक्त रूप से कार्रवाई की जाये.
पिकअप वाहन लूट कांड की घटना के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ सत्य प्रकाश द्वारा दाउदनगर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक एसआईटी बनायी गयी थी, जिसमें दाउदनगर थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह व सब इंस्पेक्टर शेखर सौरभ तथा सुधीर कुमार सिन्हा शामिल थे. इनके अलावा शेरघाटी एसडीपीओ मनीष कुमार, आमस थानाध्यक्ष लालबाबू यादव, गुरारू थानाध्यक्ष उत्तम कुमार, अरवल थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर गौरीशंकर की टीम ने आपसी समन्वय बना कर छानबीन व छापेमारी करनी शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस को यह महत्वपूर्ण सफलता हासिल हुई है.
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने उक्त लूट कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं, जिसके आधार पर कार्रवाई व छापेमारी की जा रही है. इस प्रेसवार्ता में दाउदनगर थाना के सब इंस्पेक्टर शेखर सौरभ,ब्रजेश कुमार एवं अरविंद कुमार भी मौजूद रहे.
पिकअप वाहन पर रहती थी नजर
सूत्रों ने बताया कि इस गिरोह की नजर मुख्य रूप से पिकअप वाहनों पर ही रहती थी. किसी घटना को अंजाम देते समय एक साथ पांच अपराधी होते थे.
चलो साहेब बुला रहे हैं, कह कर हाईवे पर करते थे लूट
दाउदनगर. पिकअप वाहन लूट गिरोह के चार अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ ही कई लूट कांड का उद्भेदन कर लिया गया है. सूत्रों ने बताया कि एक ही तरह से लूट कांड को अंजाम देने वाला यह गिरोह हाईवे पर सक्रिय था और जीटी रोड तथा एनएच 139 स्थित औरंगाबाद- पटना रोड पर लूट की घटनाओं को अंजाम देता था.
गौरतलब हो कि चार-पांच जुलाई की रात्रि करीब दो बजे एक फूल गोभी लदा पिकअप वाहन नं-बी आर 26 के 9858 रांची से छपरा जा रहा था ,जिसे दाउदनगर- औरंगाबाद पथ पर तरारी नहर पुल के पास एक कार सवार अपराधियों ने पिकअप वाहन को ओवरटेक कर रोकवाया और चालक और सब्जी व्यवसायी को अपने कब्जे में लेकर अपराधियों ने अपनी कार पर बैठा लिया तथा अरवल जिले के किंजर रोड में जाकर छोड़ दिया था.
इस संबंध में पिक अप वाहन के मालिक सह चालक झारखंड के पलामू जिले के गहोरा निवासी प्रकाश सिंह ने दाउदनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.सूत्रों ने बताया कि यह गिरोह सात सदस्यीय हैं, जिसमें दो अपराधी पुराने हैं और बाकी नये अपराधी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें