12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोधगया को विश्व स्तरीय शहर बनाने में सभी की भूमिका : डीएम

बोधगया. श्री जगन्नाथ मंदिर परिसर में रविवार को भक्ति संगीत पर आधारित सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन डीएम अभिषेक सिंह, विधायक कुमार सर्वजीत, एमएलसी कृष्ण कुमार सिंह आदि ने दीप जला कर किया. बतौर मुख्य अतिथि डीएम ने कहा कि उनका सौभाग्य है कि गया जैसे पावन भूमि में काम करने का […]

बोधगया. श्री जगन्नाथ मंदिर परिसर में रविवार को भक्ति संगीत पर आधारित सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन डीएम अभिषेक सिंह, विधायक कुमार सर्वजीत, एमएलसी कृष्ण कुमार सिंह आदि ने दीप जला कर किया. बतौर मुख्य अतिथि डीएम ने कहा कि उनका सौभाग्य है कि गया जैसे पावन भूमि में काम करने का अवसर मिला. उन्होंने कहा कि यहां एक ओर भगवान बुद्ध व दूसरी ओर भगवान विष्णु का धाम है. उन्होंने बोधगया को विश्वस्तरीय शहर बनाने पर जोर दिया.
जगन्नाथ मंदिर की बाउंड्री एवं मुख्य प्रवेश द्वार के सौंदर्यीकरण का आश्वासन दिया. विधायक कुमार सर्वजीत ने कहा कि वह भगवान बुद्ध एवं श्री जगन्नाथ से कामना करते हैं की यहां का हर नागरिक खुशहाल हो और आपस में भाईचारा कायम रहे. विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह ने जय जगन्नाथ के उद्घोष से लोगों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि उन्हें वह दिन भी याद है, जब मंदिर के गेट के लिए संघर्ष करना पड़ा था.
उन्होंने श्री जगन्नाथ मंदिर परिसर में अवस्थित पुराने मंदिर के अवशेष को तोड़ जीर्णोद्धार करने की बात कही. श्री जगन्नाथ मंदिर ट्रस्ट के सचिव राय मदन किशोर ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए मंदिर से जुड़ी समस्याओं की तरफ डीएम का ध्यान आकृष्ट किया. इस कार्यक्रम का आयोजन श्री जगन्नाथ मंदिर ट्रस्ट व नेशनल यूनियन ऑफ जनर्लिस्ट के संयुक्त तत्वावधान में किया गया. इस मौके पर अध्यक्ष अखिलेश कुमार उषा डालमिया, दिनेश कुमार सिंह, अशोक यादव, डॉ. राम किशोर पासवान, धर्मेंद्र कुमार, विजय सिंह, जय सिंह सहित नगर के गण्यमान्य लोग मौजूद थे. इस कार्यक्रम का मंच संचालन अमरेश कुमार अमर ने किया व धन्यवाद ज्ञापन कलेंद्र प्रताप सिंह ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें