23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में कल से चार माह तक बालू के खनन पर रहेगी रोक

पहले से एकत्र बालू की ही की जा सकेगी बिक्री 92 घाटों पर किया जाता है बालू का खनन गया : जिले में एक जुलाई से तीन अक्तूबर तक नदियों से बालू के उत्खनन पर प्रतिबंध रहेगा. इसे देखते हुए जिला खनन कार्यालय द्वारा सभी 92 घाटों पर संवेदकों को बालू का स्टॉक शनिवार तक […]

पहले से एकत्र बालू की ही की जा सकेगी बिक्री

92 घाटों पर किया जाता है बालू का खनन
गया : जिले में एक जुलाई से तीन अक्तूबर तक नदियों से बालू के उत्खनन पर प्रतिबंध रहेगा. इसे देखते हुए जिला खनन कार्यालय द्वारा सभी 92 घाटों पर संवेदकों को बालू का स्टॉक शनिवार तक जमा कर लेने का निदेश दिया गया है. जिला खनन कार्यालय का कहना है कि इस दौरान लोगों को इन घाटों पर स्टॉक किये गये बालू मिलते रहेंगे. इसके अलावा बालू बेचने के लिए जिन लोगों को लाइसेंस मिला है, वहां से भी लोग बालू ले सकेंगे. लेकिन, मामला सिर्फ बालू के बेचने भर का नहीं है, मामला यह भी है कि इतने दिनों तक बालू किस रेट पर लोगों को मिलेगा. इस मामले पर सहायक निदेशक सुरेंद्र कुमार सिन्हा कहते हैं कि प्राइवेट हाथों में बालू का ठेका जाने से उसकी कीमतों पर नियंत्रण मुख्यालय स्तर पर ही हो सकता है. अगर हमें शिकायत मिलती है, तो निश्चित कार्रवाई होगी.
क्या है बालू का सरकारी रेट
खनन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सरकारी दर पर बालू का रेट 1200 सीएफटी है. नदी से बालू का खनन व उसके बाद संबंधित ठेकेदार द्वारा शुल्क लिये जाने के बाद प्रति ट्रेक्टर बालू 1600 रुपये होता है. इसमें ट्रेक्टर मालिक द्वारा प्रति डला चार्ज को अगर जोड़ दें, तो कुल मिलाकर एक ट्रेक्टर बालू अभी 2000 रुपये से लेकर 2500 रुपये तक मिल रहा है. बाजार में बालू कई जगहों पर 3500 रुपये में भी मिल रहा है.
जिन बालू घाटों से उत्खनन रोकने का है आदेश
बालू घाटों के नाम अंचल
फल्गु नदी का शादीपुर घाट मानपुर
ढाढ़र नदी का मालतीदौरपुर घाट मोहड़ा
मोहाने नदी का जलाही घाट मोहनपुर
लिलाजन नदी का कोसिला घाट बोधगया
पैमार नदी का खेसाड़ी घाट बथानी
मोहाने नदी का मटिहानी घाट मोहनपुर
ढाढ़र नदी का धुवा घाट फतेहपुर
ढाढ़र नदी का तरवां घाट वजीरगंज
ढाढ़र नदी का जमुआवां घाट वजीरगंज
लिलाजन नदी का बजौरा घाट डोभी
मोरहर नदी का मेन घाट बेला
लिलाजन नदी का खजवती घाट बोधगया
लिलाजन नदी का अमवां घाट बोधगया
लिलाजन नदी का मोचारिम घाट बोधगया
बुढ़ नदी का मिल्कीबाग घाट शेरघाटी
लिलाजन नदी का खिरियावां घाट बोधगया
मोरहर नदी का नीमसर घाट टिकारी
बुढ़ नदी का परैया घाट परैया
मोहाने नदी का मोहनपुर घाट मोहनपुर
बुढ़ नदी का मराची घाट परैया
मोरहर नदी का बलथरवा घाट इमामगंज
फल्गु नदी का परैवा घाट बोधगया
तेलबिगहा बेला
दलेलचक घाट बेला
मोरहर नदी का अमीरगंज घाट शेरघाटी
महुआवां घाट आमस
उचिरमा घाट शेरघाटी
पंचदेवता घाट टिकारी
बालविगहा घाट बेला
दखनेर घाट परैया
परूहारा घाट गुरुआ
राजन घाट गुरुआ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें