Advertisement
इंटर में फेल होने पर छात्रा ने फांसी लगा कर की खुदकुशी
गया : इंटर की परीक्षा में फेल होने पर शहर के शाहमीर तक्या मुहल्ले में एक छात्रा ने पंखे से फांसी लगाकर मंगलवार को आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि बाराचट्टी के धानाचक गांव के रहनेवाले नाथून रजक की 17 वर्षीय बेटी अमृता कुमारी सोमवार की दोपहर शाहमीर तक्या मुहल्ले में किराये के मकान […]
गया : इंटर की परीक्षा में फेल होने पर शहर के शाहमीर तक्या मुहल्ले में एक छात्रा ने पंखे से फांसी लगाकर मंगलवार को आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि बाराचट्टी के धानाचक गांव के रहनेवाले नाथून रजक की 17 वर्षीय बेटी अमृता कुमारी सोमवार की दोपहर शाहमीर तक्या मुहल्ले में किराये के मकान में पहुंची थी. अमृता यहां करीब एक वर्ष से अपने गांव की एक सहेली के साथ रहकर पढ़ाई करती थी. सोमवार को इंटर की परीक्षा में फेल होने के बाद परीक्षा का फॉर्म भरने वह गांव से यहां अकेली पहुंची थी.
मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे अमृता की बड़ी बहन का बेटा भी अमृता से मिलने शाहमीर तक्या पहुंचा था. लेकिन, उसके जाने के एक घंटे के बाद ही अमृता ने दुपट्टे के सहारे पंखे में फांसी लगा ली. फांसी लगाते ही कमरे में रखा स्टूल नीचे गिरा और आवाज हुई, तो मकान मालिक के परिवार के लोग आवाज के बारे में पता लगाने पहले तल्ले पर पहुंचे, तो वहां देखा कि अमृता पंखे से झूल रही है. सूत्रों का कहना है कि अमृता की बड़ी बहन के बेटे के जाने के कुछ देर बाद ही फांसी लगाने से लोगों को कई तरह का संदेह हो रहा है. इस संबंध में सिविल लाइंस थानाध्यक्ष हरि ओझा ने बताया कि छात्रा के खुदकुशी कर लेने की सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर जांच पड़ताल की. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement