Advertisement
निगम से लगायी गयी स्ट्रीट लाइट कई जगह खराब, नयी लगाने की भी जरूरत
गया : वार्ड नंबर 16 गया रेलवे स्टेशन से सटा हुआ मुहल्लों का वार्ड है. इस वार्ड में तेलबिगहा, गोल बगीचा, स्टेशन रोड, गुरुद्धारा रोड व डोमटोली आदि मुहल्ले आते हैं. स्टेशन से गुरुद्वारा होकर शहर व वागेश्वरी होकर लाइन पार आने-जाने वाले लोगों को इस वार्ड से होकर गुजरना पड़ता है. कई बार गलियों […]
गया : वार्ड नंबर 16 गया रेलवे स्टेशन से सटा हुआ मुहल्लों का वार्ड है. इस वार्ड में तेलबिगहा, गोल बगीचा, स्टेशन रोड, गुरुद्धारा रोड व डोमटोली आदि मुहल्ले आते हैं. स्टेशन से गुरुद्वारा होकर शहर व वागेश्वरी होकर लाइन पार आने-जाने वाले लोगों को इस वार्ड से होकर गुजरना पड़ता है. कई बार गलियों में अंधेरे का फायदा उठा कर छिनतई करने वाले गिरोह के अपराधी अपना काम कर जाते हैं.
शहर को सुंदर व स्मार्ट बनाने की कवायद का एलान नगर निगम से किया गया है. लोगों का कहना है कि स्टेशन पर बाहर से यहां पर्यटक व श्रद्धालु पहुंचते हैं. अन्य शहरों की तरह यहां भी हाइमास्ट लाइट की व्यवस्था देनी चाहिए. यहां की वार्ड पार्षद उषा देवी नगर निगम सशक्त स्थायी समिति की सदस्य भी हैं. इसके बाद भी लाइटिंग में कुछ खास बदलाव नहीं देखा जा रहा है. यहां निगम से लगे स्ट्रीट लाइट कई प्रमुख स्थानों पर बंद हैं और कई मुहल्लों में नये लाइट लगाने की जरूरत भी दिखती है. वार्ड में पहले से 105 स्ट्रीट लाइटें व तीन हाइमास्ट लगाये गये हैं. लोगों ने बताया कि पार्षद द्वारा पहल अच्छी करायी गयी है. बगल में ही मेयर वीरेंद्र कुमार व डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव का वार्ड है. वहां की गलियों में लाइटें लगभग जगह पर दुरुस्त ही दिखती हैं. हालांकि मेयर अपने ही वार्ड में रहते भी हैं. इस कारण भी यहां के लोगों को आसानी से बेहतर लाभ मिल जाता है.
बहार के कंपनी के आने पर होगी परेशानी
शहर में लाइट की व्यवस्था को केंद्रीकृत किये जाने के लिए नगर विकास विभाग ने एक प्राइवेट कंपनी को जिम्मेदारी दी है. पहले भी यहां कई बाहर की कंपनियाें ने लाइटें लगायीं, पर खराब होने पर कंपनी के प्रतिनिधि देखने तक नहीं पहुंचते हैं. नयी आनेवाली कंपनी कहीं शहर की पूरी लाइटिंग व्यवस्था ही न चौपट कर दे. तत्काल तो स्थानीय देखरेख करनेवाले ठेकेदार के होने के कारण उनसे किसी तरह लाइट ठीक करा ली जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement