Advertisement
गया : अपराधियों का तांडव, बाइक सवार को बांध कर बेटी और पत्नी से किया गैंगरेप
गुरारू/कोंच : गया जिले के गुरारू प्रखंड स्थित कोंच थानांतर्गत रौना-कनौसी रोड पर सोनडीहा गांव के पास बुधवार की रात करीब साढ़े आठ बजे बेखौफ सड़क लुटेरों ने बाइक से अपने पिता के साथ गुरारू से घर लौट रही एक नाबालिग बच्ची व उसकी मां के साथ गैंगरेप किया. अपराधियों ने विश्वनाथपुर गांव के एक […]
गुरारू/कोंच : गया जिले के गुरारू प्रखंड स्थित कोंच थानांतर्गत रौना-कनौसी रोड पर सोनडीहा गांव के पास बुधवार की रात करीब साढ़े आठ बजे बेखौफ सड़क लुटेरों ने बाइक से अपने पिता के साथ गुरारू से घर लौट रही एक नाबालिग बच्ची व उसकी मां के साथ गैंगरेप किया.
अपराधियों ने विश्वनाथपुर गांव के एक व्यक्ति को उसकी बाइक जबर्दस्ती रुकवा कर कब्जे में ले लिया. इसके बाद उसकी बेटी व पत्नी के साथ करीब दो घंटे तक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
इससे पहले अपराधियों ने उक्त जगह पर ही गुरारू से लौट रहे कोंच थाना क्षेत्र के इटवा गांव के रंधीर यादव व आंती थाना क्षेत्र के घोंघीमठ गांव के राजेंद्र यादव को कब्जे में लेकर मारपीट की और
उनके मोबाइल व रुपये लूट लिये. इसी बीच, अपनी बच्ची व पत्नी के साथ बाइक से पहुंचे उक्त व्यक्ति भी लुटेरों की चपेट में आ गया. लुटेरों ने रंधीर व राजेंद्र यादव के साथ ही उसका भी हाथ बांध दिया व सड़क किनारे ले जाकर बच्ची व उसकी मां के साथ गैंगरेप किया.
घटना के बाद करीब 11 की संख्या में रहे अपराधियों की टोली मौके से फरार हो गयी. इसके बाद रंधीर और राजेंद्र यादव अपने घर को चले गये. लेकिन, गैंगरेप की शिकार हुई बच्ची व उसकी मां को लेकर बच्ची के पिता गुरारू पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी.
घटना की सूचना मिलते ही गुरारू, कोंच, पंचानपुर, आंती व परैया थाने की पुलिस ने एसटीएफ के साथ मिल कर सोनडीहा गांव में छापेमारी शुरू कर दी. गुरुवार की सुबह तक पुलिस ने सोनडीहा व आसपास के गांवों से 20 युवकों को हिरासत में लेकर पीड़ितों से पहचान करायी. पकड़े गये युवकों में से दो की पहचान पीड़िता व लूटपाट के शिकार दोनों लोगों ने कर ली है. उक्त दोनों युवक सोनडीहा गांव के हैं.
अब उक्त दोनों युवकों से अन्य के बारे में जानकारी व उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी राजीव मिश्रा रात करीब 11 बजे ही गुरारू थाने पर पहुंच गये व अपराधियों को पकड़ने की कार्रवाई को निर्देशित करते रहे.
इस मामले में शेरघाटी व टिकारी के डीएसपी को अपराधियों को पकड़ने का निर्देश दिया गया है. इस मामले में गिरफ्त में आये दो युवकों के नामों का खुलासा फिलहाल पुलिस ने नहीं किया है. हालांकि, गुरुवार की शाम साढ़े छह बजे तक डीआईजी विनय कुमार व एसएसपी राजीव मिश्रा गुरारू थाने में कैंप कर रहे थे व गैंगरेप की शिकार महिला व उसके पति भी थाने पर मौजूद थे. गुरुवार देर रात हिरासत में लिये लोगों में से 13 को छोड़ दिया गया.
रौना-कनौसी रोड पर कई राहगीरों को लूटा भी
कोंच थानाध्यक्ष पर कार्रवाई का आदेश
गया : कोंच थाना क्षेत्र के सोनडीहा गांव के पास बुधवार की रात अपराधियों द्वारा राहगीरों से लूटपाट, नाबालिग बच्ची व उसकी मां के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद पटना के जोनल आईजी नैयर हसनैन खान ने कोंच थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह पर कार्रवाई का आदेश एसएसपी राजीव मिश्रा को दिया है.
आईजी ने कहा है कि संवेदनशील मार्गों पर गश्ती व्यवस्था सुनिश्चित नहीं किये जाने के कारण यह जघन्य घटना हुई है. इसके लिए कोंच थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. आईजी ने एसएसपी को निर्देश दिया है कि विशेष त्वरित अनुसंधान टीम गठित करें, जो कांड का उद्भेदन व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करे.
आईजी ने हिरासत में लिये गये युवकों में से दो की पहचान कर लिये जाने की बात कही है. साथ ही सड़क लूट के दौरान विश्वनाथपुर गांव की एक महिला के साथ दुष्कर्म किये जाने की पुष्टि की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement