Advertisement
गया जिले के 15 बीडीओ बदले गये
गया : राज्य सरकार ने मंगलवार की रात जिले के कई बीडीओ का स्थानांतरण कर दिया. जानकारी के अनुसार, औरंगाबाद के रहनेवाले पंकज कुमार को बाराचट्टी का बीडीओ बनाया गया है. जहानाबाद के उदय कुमार को खिजरसराय, भोजपुर के नीरज कुमार राय को डोभी, औरंगाबाद के ही अरुण कुमार निराला को परैया, अरवल निवासी अभय […]
गया : राज्य सरकार ने मंगलवार की रात जिले के कई बीडीओ का स्थानांतरण कर दिया. जानकारी के अनुसार, औरंगाबाद के रहनेवाले पंकज कुमार को बाराचट्टी का बीडीओ बनाया गया है.
जहानाबाद के उदय कुमार को खिजरसराय, भोजपुर के नीरज कुमार राय को डोभी, औरंगाबाद के ही अरुण कुमार निराला को परैया, अरवल निवासी अभय कुमार को मानपुर, पटना के रहनेवाले सिद्धार्थ कुमार को टनकुप्पा, अरवल के ही रहनेवाले योगेंद्र पासवान को गुरारू, जहानाबाद की श्रुति कुमारी को डुमरिया, मधेपुरा के रहनेवाले आलोक कुमार शर्मा को अतरी, औरंगाबाद के रहनेवाले अरुण कुमार को गुरुआ, बेगूसरायवासी जयकिशन को इमामगंज, भोजपुर के निर्मल कुमार को नीमचक बथानी, रोहतास के रहनेवाले रमेश कुमार सिंह को आमस, रोहतास के ही सोनू कुमार को बांकेबाजार और पटना के रहनेवाले बबलू कुमार को बेलागंज का नया बीडीओ बनाया गया है.
कहां गये यहां के बीडीओ : गुरुआ के निर्वतमान बीडीओ बलवंत कुमार पांडेय को पूर्वी चंपारण के संग्रामपुर का बीडीओ बनाया गया है.
मानपुर की बीडीओ उषा कुमारी को संपतचक, पटना, परैया बीडीओ अजय प्रकाश को नारायणपुर, भागलपुर, गुरारू के संतोष कुमार सुमन को सासाराम, रोहतास, बांकेबाजार के बीडीओ संजय कुमार को अरियरी, शेखपुरा, डोभी के बीडीओ जयराम चौरसिया को दरियापुर, सारण, बाराचट्टी के बीडीओ प्रणव कुमार गिरि को बगहा-2, पश्चिम चंपारण, इमामगंज के बीडीओ नंदकिशोर को सरमेरा, नालंदा, टनकुप्पा के बीडीओ मृत्युंजय कुमार को हिसुआ, नवादा, खिजरसराय के बीडीओ रितेश कुमार को अलीनगर, दरभंगा, बेलागंज के बीडीओ अनुपम कुमार को घोषी, जहानाबाद, अतरी के बीडीओ शशिभूषण कुमार को बेलदौर, खगड़िया और नीमचक बथानी के बीडीओ संजय कुमार राय को चोरौत, सीतामढ़ी की कमान सौंपी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement